CALL NOW 9999807927 & 7737437982
राष्ट्रीय

JEE Main Answer Key 2023: अप्रैल सेशन के लिए आंसर-की NTA आज कर सकता है जारी, जेईई मेन रिजल्ट 30 अप्रैल से पहले

JEE Main Answer Key 2023 NTA जेईई मेन 2023 के दूसरे सेशन का आयोजन 6 से 15 अप्रैल तक करने के बाद अब प्रोविजिनल आंसर-की जारी करेगा। इसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर पाएंगे और आपत्तियां भी दर्ज करा सकेंगे।

JEE Main Answer Key 2023: इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन 2023 के अप्रैल में आयोजित दूसरे सेशन में सम्मिलित 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन अप्रैल 2023 के लिए प्रोविजिनल आंसर-की जारी किए जाने हैं।

एजेंसी ने जेईई मेन आंसर-की अप्रैल 2023 को जारी किए जाने की तिथि की जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की है, लेकिन पिछली परीक्षाओं के पैटर्न के आधार पर विभिन्न मीडिया अपडेट्स के मुताबिक एनटीए जेईई मेन अप्रैल 2023 आंसर-की को आज यानी सोमवार, 17 अप्रैल को जारी कर सकता है। बता दें कि एनटीए ने जेईई मेन के दूसरे सेशन का आयोजन 6 से 15 अप्रैल तक पंजीकृत 9.4 लाख उम्मीदवारों के लिए किया गया था।

Best Competitive Exam App
सभी प्रकार के गवर्नमेंट एग्ज़ाम की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए आज हमारे ऐप को डाउनलोड करें

JEE Main Answer Key 2023: कहां और कैसे करें जेईई मेन अप्रैल आंसर-की डाउनलोड?

ऐसे में जबकि एनटीए जेईई मेन अप्रैल आंसर-की 2023 को जल्द ही जारी कर सकता है, उम्मीदवारों को जान लेना चाहिए कि वे अनौपचारिक उत्तर-कुंजियों को कहां और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे। एजेंसी द्वारा आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जा, जिसे डाउनलोड करने के लिंक को इसी वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा। उम्मीदवारों को इ इस लिंक को क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपना अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपने सम्बन्धित पेपर के लिए आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे।

JEE Main Answer Key 2023: जेईई मेन रिजल्ट 30 अप्रैल से पहले

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जेईई मेन सेशन 2 आंसर-की 2023 को जारी करने के साथ ही साथ एनटीए कैंडीडेंट्स से इन उत्तर कुंजियों पर उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित करेगा। जिन उम्मीदवारों को एजेंसी द्वारा जारी किसी भी प्रश्न के उत्तर पर कोई आपत्ति होती है तो वे पोर्टल पर लॉग-इन करके दर्ज करा सकेंगे।

इसके लिए उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा निर्धारित शुल्क भी भरना होगा। उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की एनटीए विभिन्न विशेषज्ञों से समीक्षा कराएगा और फिर फाइनल आंसर-की जारी करेगा। साथ ही, परिणामों की भी घोषणा की जाएगी। नतीजों की तारीख एनटीए ने घोषित नहीं की है, लेकिन आइआइटी दाखिले के लिए अगले चरण जेईई एडवांस 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से शुरू होने के मद्देनजर एजेंसी द्वारा जेईई मेन रिजल्ट अप्रैल 2022 की घोषणा इस तिथि से पहले अवश्य कर दी जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button