CALL NOW 9999807927 & 7737437982
कैरियर

JEE Mains Admit Card 2023 आज! एनटीए बता चुकी है डेट, यहां मिलेगा लिंक

JEE Mains Admit Card 2023 आज! एनटीए बता चुकी है डेट, यहां मिलेगा लिंक

JEE Mains Admit Card 2023: एनटीए शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन्स एडमिट कार्ड डेट क्या है? जेईई मेन जनवरी 2023 एडमिट कार्ड का लिंक jeemain.nta.nic.in पर जारी होने वाला है.

JEE Main Admit card 2023 Date: जेईई मेन 2023 का पहला सेशन 24 जनवरी से शुरू हो रहा है. ये परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29 और 31 जनवरी को ली जाएगी. इसके लिए अप्लाई करने वाले करीब 7 लाख कैंडिडेट्स को अब JEE Mains Admit Card का इंतजार है. क्योंकि परीक्षा शुरू होने में एक हफ्ते का ही समय बचा है.

जेईई मेन्स 2023 एडमिट कार्ड कब आएगा? नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस सवाल का जवाब पहले ही दे चुकी है. इसके अनुसार JEE Main 2023 सेशन 1 का एडमिट कार्ड बस आने ही वाला है. आप भी इसपर गौर कर लीजिए.

NTA द्वारा जारी इनफॉर्मेशन बुलेटिन में पूरा शेड्यूल बताया गया है. इसके मुताबिक एनटीए जेईई मेन जनवरी 2023 का एडमिट कार्ड January के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. इस सोमवार, 16 जनवरी से तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है. जाहिर है अब से किसी भी समय एनटीए जेईई मेन हॉल टिकट जारी कर देगा. इसे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. जान लीजिए डाउनलोड करने का तरीका.

JEE Mains 2023 Admit Card कब डाउनलोड करें?

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव करेगी. अब से किसी भी वक्त प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. इसकी सूचना nta.ac.in पर भी दी जाएगी. आप इसे 4 आसान स्टेप्स में डाउनलोड कर सकते हैं-

  • जेईई मेन की वेबसाइट पर जाएं (लिंक एक्टिव होने के बाद).
  • होम पेज पर स्क्रॉल डाउन करते ही JEE Mains 2023 Session 1 Admit Card Link मिलेगा. उसे क्लिक करें.
  • लॉगिन पेज खुलेगा. यहां अपना जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर/ रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/ जन्म तिथि भरकर सबमिट करें.
  • लॉगिन होते ही एडमिट कार्ड मिलेगा, उसे क्लिक करके ओपन करें और पूरी डिटेल चेक कर लें. अब स्क्रीन पर मौजूद डाउनलोड/ सेव बटन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. प्रिंट भी जरूर निकाल लें.

JEE Admit Card डाउनलोड न हो तो क्या करें?

जारी होने के बाद भी अगर आपको अपना एडमिट कार्ड न दिखे या डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आए तो आप डायरेक्ट एनटीए से संपर्क करके मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको NTA Helpline Number 011-40759000 पर दिन के 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच कॉल करना होगा.

अगर आपके प्रवेश पत्र में कोई गड़बड़ी है तो आपको तुरंत एनटीए को सूचित करना होगा. एजेंसी ने कहा है कि आप उसी एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा दे सकेंगे, लेकिन आपकी सूचना पर एक्शन लेकर एनटीए आगे के लिए उसमें सुधार कर देगा.

Previous Post: SBI PO Prelims Result 2022: एसबीआइ पीओ प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, इस लिंक से देखें स्कोर कार्ड

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button