
जुबली हॉल में बाल युवा संसद का हुआ आयोजन
दरभंगा। 27 दिसम्बर 2021 :- राष्ट्रमंडल संसदीय संघ, बिहार शाखा के तत्वाधान में बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष एवं भारत अमृत महोत्सव के अवसर पर दरभंगा के हॉली मिशन, एम.एल. एकेडमी, जिला स्कूल, माउन्ट समर कॉन्वेंट, माउन्ट समर स्कूल, महात्मा गॉधी शिक्षण संस्थान एवं मैडोना स्कूल के बच्चों ने मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में बाल युवा संसद कार्यक्रम का मंचन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष, बिहार विधान सभा विजय कुमार सिन्हा, सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक संजय सरावगी, ललित कुमार यादव, डॉ. मुरारी मोहन झा, अमन भूषण हजारी, विधान पार्षद् अर्जून सहनी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया।
बाल युवा संसद कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष की भूमिका आदित्य राज, नेता सदन की भूमिका (मुख्यमंत्री) अमृत कुमार, नेता प्रतिपक्ष की भूमिका राहुल कुमार, मुख्य सचेतक की भूमिका सत्य प्रकाश के द्वारा निभाया गया।
प्रश्नकाल के दौरान दरभंगा के सड़कों, शहर में जाम की समस्या, जिले में बाढ़ की समस्या एवं विद्यालय भवन की समस्या पर सरकार की ओर से जवाब लिये गये। शून्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करने हेतु सरकार को अवगत कराया गया। ध्यानकार्षण प्रस्ताव एवं वाद-विवाद के दौरान युग के वाहक संवैधानिक अधिकार और हमारा नैतिक कर्तव्य पर बहस हुई।
कार्यक्रम में उपस्थित कुशेश्वरस्थान के विधायक अमन भूषण हजारी ने अपना विरासत रूपी अपने अभिभावक की सेवा करने और अपने आस-पास के वातावरण का स्वच्छ रखने की अपील की।
केवटी के विधायक डॉ. मूरारी मोहन झा द्वारा बाल युवा संसद कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की गयी। नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि घर को स्वच्छ रखना, हमारी भी जिम्मेवारी है, जाम की चर्चा करने से पहले हमें अपने कर्तव्य को भी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना होगा।
अलीनगर के विधायक मिश्री लाल यादव ने सामाज की बढ़ती कुरितियों की ओर ध्यान आकर्षित करने को कहा। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अन्य नशीली पदार्थों का भी सेवन न करें यह उपाय सोचना होगा।
मंत्री जीवेश मिश्रा ने बाल युवा संसद कार्यक्रम की तारीफ की तथा सरकार के पक्ष की भूमिका का किरदार निभा रहें अमृत कुमार एवं अन्य मंत्रियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सभी प्रश्नो का संतुलित जवाब दिया गया। सरकार की बहुत बड़ी जिम्मेवारी होती है और संसद में सोच-समझकर बोलना पड़ता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बेनीपुर के विधायक विनय चौधरी ने भी सभी की प्रशंसा की।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भी कार्यक्रम की सराहना की और इसे लोकतंत्र की मजबूती के लिए अच्छी पहल बताया। अध्यक्ष ने कहा कि संवैधानिक अधिकार और हमारा नैतिक कर्तव्य राज्य और देश को आगे बढ़ाएगा, आने वाला अगला 50 साल युवाओं का ही है, इसलिए आपको जागरूक होना आवश्यक है।
उन्होंने कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष तथा पक्ष/विपक्ष के नेताओं की किरदार निभाने वाले बच्चों की सराहना की। इस अवसर मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार जीवेश कुमार मिश्रा, सांसद गोपाल जी ठाकुर, माननीय नगर विधायक श्री संजय सरावगी, दरभंगा ग्रामीण के विधायक ललित कुमार यादव, बेनीपुर के विधायक विनय चौधरी, केवटी के विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, अलीनगर के विधायक मिश्री लाल यादव, कुशेश्वरस्थान के विधायक अमन भूषण हजारी, विधान पार्षद् श्री अर्जून सहनी एवं अन्य पदाधिकारीगण, स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram