
दरभंगा में कई योजना के नाम पर हो रही है बस खानापूर्ति
दरभंगा सदर प्रखंड के बासुदेवपुर पंचायत स्थित सोनहान गांव में मठ पोखर के उराही की योजना में खानापूर्ति हो रही है।
जहां सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान को एक बहुत बड़ा अभियान बनाकर इसकी सफलता के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं इसी प्रयास में अमृत सरोवर योजना के तहत नए तालाब की उराही की जा रही है।
वही बासुदेवपुर पंचायत के सोनहान गांव में विगत कई महीनों से जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पोखर के उड़ाही करने का काम चल रहा है। यह योजना नौ लाख पंचानवे हजार नौ सौ पसहतर रु की लागत से बनाया जा रहा है।
पर ठेकेदारों के द्वारा मानक के अनुसार पोखर का कार्य नहीं किया जा रहा है।कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पोखर की उराही के कार्य मे रात भर जेसीबी से कार्य किया जा रहा है।

मजदूर को काम मिल नहीं रहा है और ठेकेदार के द्वारा रात भर जेसीबी चलाकर पोखर को खोदाई किया जा रहा है।
जिस तरीके से काम हो रहा है उसके कारण बगल में विद्यालय के बच्चों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है साथ ही कार्य करने में सुरक्षा मानकों को ध्यान में नहीं रखा जा रहा जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है।
वही पोखर के जमीन पर अतिक्रमण कर कई लोग कब्जा जमाए हुए हैं और बार बार कहने पर भी वह इस जगह को खाली नहीं कर रहे हैं साथ ही मुखिया पति ने यह आरोप लगाया है कि हो रहा कार्य मानक के अनुसार नहीं हो रहा साथ ही इसमें बहुत सी अनियमितता है जिसकी जांच उच्च अधिकारी से होनी चाहिए और गलत पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
क्योंकि सरकार यह योजना जनता के पैसे से कर रही है और इस तरीके से धांधली जनता के पैसे की बर्बादी है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel