दुर्गा पूजा के कलश शोभायात्रा के प्रधान कलश के लिए रिकोर्ड एक लाख 52 की बोलीं लगी
दरभंगा में सार्वजनिक दुर्गापूजा के कलश स्थापना के लिए कलश शोभायात्रा की प्रधान कलश के लिए एक लाख 52 हजार 101 में बिका है इसे केतुका गांव के सियाराम यादव ने अपनी पुत्री मिंचू कुमारी के लिये खरीदा . इसी तरह द्वितीय कलश शाहपुर निवासी लालमुनी यादव द्वारा अपनी पुत्र अराधना के लिए खरीदा गया .
वहीं प्रधान कलश से लेकर ग्यारहवें तक में कुल दो लाख 85 हजार 861 रुपये कमिटी को आमदनी हुई है . इसके लिये शुक्रवार को देरशाम मंदिर प्रांगण शाहपुर चक्का में समिति के अध्यक्ष रामाशीष यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई . बैठक के दौरान प्रधान कलश से लेकर ग्यारह तक की बोली लगायी .
सबसे पहले कमिटी की तरफ से प्रधान कलश की 11 हजार की बोली लगायी . इसके उपरांत डाक में भाग लेने आस पास के गांवों से पहुंंचे लोगों ने बोली लगाते अंतिम एक लाख 52 हजार से अधिक पर बिका . इसी तरह द्वितीय तृतीय एवं अन्य कलश की बोली लगी . कहा जा रहा है कि यहां वर्ष 1991 से ही डाक आयोजन कर बोली लगायी जाती है .
डाक में भाग लेकर जो सबसे अधिक कीमत पर इसे खरीदता है समाज में उस व्यक्ति की प्रतिष्ठा बढ़ जाती है . उनका स्थानीय समाज के बीच एक अलग पहचान बन जाती है . वह समाज के नजर में एक ओहदे वाले कहलाने लगते हैं . हालांकि अपनी बेटी के लिए प्रधान कलश खरीदने वाले व्यक्ति एक किसान हैं .
खेती किसानी से उनका परिवार चलता है . इधर तृतीय कलश शोभन के बैद्यनाथ महतों ने अपनी पुत्री चांदनी कुमारी के लिए 31,151 एवं चतुर्थ चक्का के सुबोध सिंह द्वारा पुत्री निशा कुमारी के लिए 10,101 में खरीदा .
इसी तरह पंचम 16,101 में शाहपुर के अनिल यादव की पुत्री पूजा कुमारी छट्ठे सात हजार 501 में चक्का के गणेश सिंह की पुत्री सन्नू कुमारी सप्तम उसी गांव के फूलबाबू की पुत्री अन्नू कुमारी आठवें छोटू पासवान की पुत्री पिंकी कुमारी 2,551 नौवां विजय यादव की पुत्री राधिका कुमारी दसम् शाहपुर के राजा मंडल की पुत्री रंजनी कुमारी एवं अंतिम ग्यारहवां कलश उसी जगह के मुकेश महतों द्वारा अपनी पुत्री तुलसी कुमारी के लिये खरीदा गया .
मौके पर कोषाध्यक्ष भरत यादव उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव सहित सचिव उप सचिव एवं सभी सदस्यगण व दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे .
Previous Post : बलहा पंचायत में शौचालय में एंट्री के नाम पर अवैध वसूली
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel