CALL NOW 9999807927 & 7737437982
बिहारभोजपुर

खाद की कालाबाजारी के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा ने बस स्टैंड आरा में दो घंटा तक किया सड़क जाम!

किसान महंगे दाम पर खाद खरीद सस्ते दाम पर धान बेचने को मजबूर-सुदामा प्रसाद!

*खाद की कालाबाजारी सरकार का विफलता का परिणाम-राजू यादव!


बिहार में कृत्रिम खाद की कालाबाजारी के खिलाफ,बंद पड़े बाजार समिति को अभिलंब चालू करने,धान का समर्थन मूल्य ₹3000 एवं 1000 ₹ प्रति क्विंटल करने,सभी किसानों का संपूर्ण धान की खरीदारी करने, खाता-खेसरा की अनिवार्यता खत्म करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्यव्यापी चक्का जाम से तक आज आरा में सुबह 10 बजे से 12 बजे दिन तक 2 घंटा बस स्टैंड में सड़क जाम किया गया!इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की!


सड़क जाम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में गेहूं बुआई के समय डीएपी खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है खाद की कीमत 12 सौ ₹ क्विटंल है जबकि किसान दो हजार ₹ में डेढ़ गुना अधिक देकर खरीद रहे है अभी बुवाई की समय जारी है इसके बावजूद किसानों को महंगे दाम पर खाद की खरीदकर सस्ते दाम पर धान को बेचने पर मजबूर हैं!सरकार का समर्थन मूल्य 1940 रुपया है जबकि किसान 1000 से 1200 प्रति क्विंटल धान बेच रहे हैं अभी लग्न एवं बुआई का समय जारी है ऐसे वक्त में किसान त्राहिमाम कर रहे हैं किसानों के बच्चों की शादी-ब्याह भी प्रभावित हो रही है!सरकार पहले से ही किसान विरोधी फैसले के लेकर बाजार समिति को भांग कर दिया है जिससे सरकार बिचौलिए के हाथों किसानों को सौंप दिया है किसान बिचौलिए के हाथों औने-पौने की कीमत पर धान बेचने पर मजबूर हैं!

आज किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है एक तरफ सरकार किसानों के फसल के दुगना मूल देने की बात कर रही है जबकि सच्चाई है की किसान सस्ते दामों पर धान को बेचने पर मजबूर हैं! इस सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय पार्षद राजू यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार खेती को कारपोरेट के हवाले करने कानून बना रही है लेकिन देश के किसान अपने खून पसीना-बहाकर कुर्बानी देकर काले कानून को वापस करने पर मजबूर कर दिया!

सड़क जाम के दौरान सभा को सम्बोधित करने वाले में भाकपा-माले आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम,आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार,जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम, उदवंतनगर प्रखंड सचिव रामानुज जी,गोपाल प्रसाद,इंसाफ मंच के जिला सचिव अजय गांधी,निरंजन केसरी,नगर कमेटी सदस्य हरिनाथ राम,सुरेश पासवान, वार्ड पार्षद सत्यदेव पासवान,अभय सिंह,संतविलास राम,कृष्ण रंजन गुप्ता,आइसा नेता रौशन कुशवाहा,पंकज कुशवाहा,सागर पासवान,धनंजय सिंह,बब्लू गुप्ता,लक्ष्मी पासवान,सुरेन्द्र पासवान,सुमित कुशवाहा,प्रमोद रजक,राजू प्रसाद,भोदा यादव,विजय साव,बिरजू पासवान आदि शामिल थे! सड़क जाम आरा के अलावा सहार, तरारी,पीरो,चरपोखरी, जगदीशपुर,संदेश में सड़क जाम किया गया!


For More Updates Visit Our Facebook Page .

Also Visit Our Telegram Channel.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button