खिरियावा दुर्गा पूजा समिति के यंग कमेटी के दस वर्ष होने युवाओं ने मनाया जश्न,लोजपा नेता प्रमोद सिंह हुए शामिल
मदनपुर प्रखंड के खिरियावा बाजार के दुर्गा पूजा समिति के यंग कमेटी के दस वर्ष पूरा होने पर कमेटी के युवाओं के द्वारा दशहरा के समापन होने पर केक काटकर जश्न मनाया।यह केक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे लोजपा नेता प्रमोद सिंह के हाथों के द्वारा काटकर शुरुआत किया गया।
इसके बाद प्रमोद सिंह कमेटी के सभी सदस्यों को अपने हाथों से केक खिलाया और सभी सदस्यों को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की खिरियावा बाजार मदनपुर प्रखंड के सबसे पुराना बाजार है ये जिला के धरोहर है हमलोग के पूर्वज यहां बाजार करने आते थे।
वहीं इस दौरान कमेटी के सभी सदस्यों को मेडल और पंडाल निर्माता को शिल्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष सुधीर शर्मा,खिरियावा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव,पंचायत समिति सदस्य मोहमद सफीक आलम अंसारी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य देवनन्दन साव,लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष शाभू सिंह,प्रोफेसर संतोष सिंह,पूर्व जिला पार्षद के प्रत्याशी रहे।
अभय कुमार शिकारी, समाजसेवी उदय कुमार शिकारी, रामलायक सिंह, राजेंद्र सिंह,रमेश कुमार, अजय पासवान व पूजा कमेटी के रणधीर कुमार,रौशन कुमार साहू, धीरज कुमार साहू,राजू कुमार साहू, चन्दन कुमार, सनी सावन, रविरंजन कुमार, संतोष कुमार साहू, रिशु कुमार उर्फ़ सुधांशु कश्यप,अंकित कुमार साहू,आकाश कुमार,राहुल कुमार,रंजीत आर्ट,संतोष कुमार साहू,वार्ड सदस्य मोदसर नजर, प्रभु पासवान, चंदन कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि योगी सिंह व मदनपुर थाना के एएसआई दिलीप कुमार सिंह के साथ पुलिस कर्मी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Previous Post : नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर चंडी दुर्गा स्थान में मेले में गुटों में हथाफाई के दौरान गोली भी चली
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel