CALL NOW 9999807927 & 7737437982
बिहार

किसान उत्पादक संगठन पर नाबार्ड ने आयोजित की कार्यशाला

दिनांक 16 मार्च 2022 को राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा किसान उत्पादक संगठन (एफ़पीओ) पर एक कार्यशाला का आयोजन होटल ए पी पैलेस, दरभंगा में किया गया। मौके पर श्री अजय कुमार सिन्हा, अग्रणी जिला प्रबन्धक, श्री मानस कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबन्धक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, श्री पवन कुमार मिश्रा, मुख्य प्रबन्धक, बैंक ऑफ इंडिया तथा विभिन्न बैंको के 35 शाखा प्रबन्धक उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT RATES
BULAND DUNIYA ADVERTISMENT RATES

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बैंकों को एफ़पीओ के कार्यप्रणाली से अवगत कराना एवं एफ़पीओ को बैंकों से जोड़ने का प्रयास किया जाना था। डीडीएम नाबार्ड श्रीमति आकांक्षा ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा पूरे देश भर में 10,000 एफ़पीओ बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है एवं प्रत्येक प्रखण्ड मे कम से कम एक एफ़पीओ का निर्माण किया जाना है। उन्होने ने बताया कि एफ़पीओ एकता से सफलता की एक ऐसी मिसाल है जिसके माध्यम से किसानो के लिए खेती फायदे का सौदा साबित होगा। किसान उत्पादक समूह संगठन का मुख्य उद्देश्य छोटे एवं मझोले किसानों को एकजुट करना एवं इनके खेती की लागत को कम करना एवं किसानों का उत्पादन बढ़ाना और बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत एफ़पीओ के माध्यम से विशेष तौर पर लघु एवं सीमांत किसानों को कम लागत पर अपना उत्पादन बढ़ाने और अच्छे बाजार तक सुगम पहुंच के साथ-साथ अपनी आय को बनाने के लिए मदद मिलेगी। एफपीओ किसानो की कंपनी है एवं इस स्कीम के तहत एफ़पीओ को या तो कंपनी अधिनियम 2013 के अंतर्गत अथवा राज्य सहकारी समिति अधिनियम के तहत पंजीकृत किए जाने का प्रावधान है। एफपीओ के प्रबंधन हेतु 5 साल तक एफ़पीओ की हैंड होल्डिंग का खर्च केंद्र सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत एफ़पीओ को बैंकों से दो करोड़ तक की ऋण की गारंटी भी केन्द्र सरकार के द्वारा दी जाएगी। इस योजना को सीबीबीओ के माध्यम से विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा एफ़पीओ के बोर्ड को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि किसान आत्मनिर्भर एवं सफल उद्यमी बने।

Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi |किसान उत्पादक संगठन पर नाबार्ड ने आयोजित

डीडीएम नाबार्ड द्वारा बताया गया अभी इस योजना के अंतर्गत जिले के 8 प्रखंड में एफ़पीओ निर्माण का कार्य किया जा रहा है एवं आने वाले समय में बाकी प्रखंडों में भी एफ़पीओ का निर्माण किया जाएगा।

श्रीमती आकांक्षा के बताया कि नाबार्ड ने भी जिले में 05 एफ़पीओ का संवर्धन किया है जो जिले में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। 03 एफ़पीओ के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार तथा वित्तीय आवश्यकता की जानकारी दिया।

क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, श्री मानस कुमार सिन्हा ने आश्वासन दिया कि एफ़पीओ को बैंक से ऋण या किसी भी सुविधा की आवश्यकता होती है तो बैंक पूरा सहयोग करेगा ।

श्री अजय कुमार सिन्हा, एलडीएम ने सभी बैंकों से अनुरोध किया की एफ़पीओ को बैंकों से जोड़ने हेतु बैंक विशेष प्रयास करें ताकि एफ़पीओ के मधायम से किसानो को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में नाबार्ड द्वारा कृषि आधारभूत संरचना निधि, संयुक्त देयता समूह तथा अन्य योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी गयी ।

कार्यक्रम का समापन डीडीएम नाबार्ड के धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया।


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi |किसान उत्पादक संगठन पर नाबार्ड ने आयोजित

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button