कोहली ने किया अपने टी20 करियर की सबसे बेस्ट पारी का खुलासा, जीत के बाद अपने इस बयान से चौंकाया
कोहली ने किया अपने टी20 करियर की सबसे बेस्ट पारी का खुलासा, जीत के बाद अपने इस बयान से चौंकाया
Virat Kohli After Win on Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में 53 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले विराट कोहली ने इसे खेल के सबसे छोटे प्रारूप की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी करार देते हुए कहा कि इस एहसास को बयां करने के लिए उनके पास शब्दों की कमी है.
कोहली ने दिलाई ऐतिहासिक जीत
जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने सातवें ओवर में 31 रन के स्कोर पर उसके चार बल्लेबाज पवेलियन में थे. केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रमश: चार चार रन बनाकर जबकि सूर्यकुमार यादव 15 और अक्षर पटेल दो रन बनाकर आउट हो गए थे.
जीत के बाद कोहली ने खुलकर कही अपने दिल की बात
कोहली ने इसके बाद हार्दिक पांड्या (37 गेंद में 40 रन) के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल करने के बाद कोहली ने कहा, ‘यह अद्भुत माहौल है. आज के एहसास को बयां करने के लिए मेरे पास शायद शब्द नहीं है.’
पाकिस्तान पर जीत के लिए तैयार था कोहली का मास्टर प्लान
कोहली से जब पूछा गया कि उन्होंने रन गति को तेज करने के बारे में कब सोचा था तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शाहीन (अफरीदी) जब पवेलियन छोर से गेंदबाजी के लिए आया तो मैंने हार्दिक से कहा कि हमें इस ओवर में अधिक रन बनाने होंगे.’ कोहली ने कहा, ‘मोहम्मद नवाज का एक ओवर बाकी था, ऐसे मैंने कहा कि अगर मैं हारिस रउफ के खिलाफ रन बना सका तो उन पर दबाव बनेगा.’
भारत के इस पूर्व कप्तान ने क्रीज पर हार्दिक के साथ को शानदार करार देते हुए कहा, ‘हार्दिक ने मुझे भरोसा रखने के लिए कहा था. उसने कहा था कि अगर हम आखिर तक रहे तो मैच जीतेंगे. मोहम्मद नवाज का एक ओवर बाकी है और उस में रन बन सकते हैं.’
कोहली ने किया अपने टी20 करियर की सबसे बेस्ट पारी का खुलासा
लंबे समय तक लय से दूर रहने के कारण आलोचना का सामना करने वाले कोहली ने भावुक होकर कहा, ‘यह बहुत ही विशेष पल है. मैं पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेली गई अपनी पारी को इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ मानता था, लेकिन अब शायद मैं कहूंगा कि यह मेरी सबसे बेहतरीन पारी है.’
‘सभी दर्शकों का धन्यवाद’
‘किंग कोहली’ ने कहा, ‘उस मैच में मैंने 52 (51) गेंद में 82 रन (नाबाद) की पारी खेली थी और आज 53 गेंद में 82 रन (नाबाद) बनाए.’ कोहली ने यहां 2016 टी20 वर्ल्ड कप का जिक्र किया जिसमें उनकी पारी से भारत ने जीत के लिए 161 रन के लक्ष्य को चार विकेट गंवाकर हासिल किया था.
उन्होंने भावुक होकर प्रशंसकों का शुक्रिया करते हुए कहा, ‘मैं यहां पर मौजूद सभी दर्शकों का धन्यवाद कहना चाहूंगा. मैं जब संघर्ष कर रहा था तब यही वह लोग थे जो मेरे साथ थे.’ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इसे कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया.
Previous Post: पटना में बड़ा हादसा, गंगा नदी में नाव पलटने से छह लोग लापता, 15 को बचाया
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel