कुंवर सिंह महाविद्यालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन का वेबीनार का समापन
दरभंगा। आज दिनांक 9 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह महाविद्यालय इकाई द्वारा भारत सरकार के नाको, युवा, खेल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पिछले 75 वर्षों में भारतीय स्वास्थ्य परिदृश्य में उपलब्धियों: एचआईवी एड्स टीवी और रक्त आधान पर विशेष ध्यान विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार ने की।
प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार ने आगत अतिथियों के स्वागत करते हुए कहा भारत के आजादी का 75 में बस पूरा हो रहा है। पूरे देश में हर्ष का माहौल है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित वेबीनार एक सराहनीय कदम है। भारत कई क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल कर दुनिया में अपना परचम लहरा रही है। उन्होंने स्वयंसेवकों को सलाह देते हुए कहा खुद को सुरक्षित रहिए एवं समाज को सुरक्षित रखते हुए कोविड-19 के निर्देश का पालन करें।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉक्टर आरएन चौरसिया ने संबोधित करते हुए कहा व्यक्तित्व के निर्माण के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना सबसे बड़ा मंच है।
सिर्फ नगर निगम के सफाई पर निर्भर नहीं रह कर अपने स्वच्छता परिवार की स्वच्छता और समाज की सफाई पर भी ध्यान देना होगा, तभी भारत विश्व गुरु हो सकता है।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा भारत के 60% आबादी युवा शक्ति है। पिछले 75 वर्षों में भारतीय स्वास्थ्य परिदृश्य के आलोक में भारतीय संस्कृति और सभ्यता के कारण भारतीय युवा शक्ति बहुत काम किया है। आज इस को और मजबूत एवं कार्यकाल बनाने की आवश्यकता है।
भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए संकल्पित आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने में भारतीय युवा शक्ति का सहयोग अपेक्षित है। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की भूमिका अहम हो जाती है।
आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डॉ राकेश रंजन सिन्हा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित यह बेविनार क्रांतिकारी कदम है। इस वेबीनार का संदेश समाज के हर वर्ग में जानी चाहिए।
जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव वेबीनार को संबोधित करते हुए कहा समाज और राष्ट्र को सुरक्षित रखना है तो युवा शक्ति को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों से जुड़ना होगा। भारत को महाशक्ति एवं विश्व गुरु बनाने का माननीय प्रधानमंत्री के संकल्प को हर युवा शक्ति को आगे आना होगा।
महाविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर एवं ग्रुप लीडर मोहम्मद इकबाल ने विस्तार से एचआईवी एड्स टीवी एवं स्वैच्छिक रक्तदान पर अपना विचार रखा। ग्रुप लीडर रोहित कुमार सिंह, कृष्ण कुमार पूर्वे, पूजा कुमारी, शिवानी कुमारी ,विवेक कुमार, रोहित कुमार ,पप्पू कुमार, कन्हैया कुमार गुप्ता ,रुकैया,रीमा कुमारी, साक्षी कुमारी, नंदनी कुमारी, आरती कुमारी, सानिया कुमारी, गौरव कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार महतो, निधि कुमारी और अन्य महाविद्यालय के कई छात्र एवं शिक्षक इस वेबीनार में भाग लेकर सफल बनाया। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अभिन्न श्रीवास्तव धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को बधाई दी।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram