कुँवर सिंह महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को स्थानांतरण को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा
माननीय पत्रकार महोदय आज दिनांक 6 जनवरी शुक्रवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कुँवर सिंह महाविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी के अगुवाई में कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया मौके पर महाविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी ने कहां की कुँवर सिंह महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को स्थानांतरण होना बहुत ही जरूरी हो गया है।
मैं मिथिला स्टूडेंट यूनियन के एक सामान्य कार्य करता हूं पिछले 6 सालों से लगातार छात्रों के लिए संघर्षरत हूं और लगातार छात्र एंव छात्राओं के मुद्दा को लेकर प्रधानाचार्य अशोक कुमार जी के पास जाता रहता हूं छात्रों के मुद्दा को लेकर जब भी जाता हूँ तब प्रधानाचार्य जी एक अपराधी और गुंडा के नजर से देखते हैं और वहां के लोकल लड़का को लेकर धमकी दिलवाते रहते हैं यदि देखा जाए तो जब से अशोक जी प्रधानाचार्य बने हैं तब से महाविद्यालय के विकास कार्य स्थगित हो गया है।
साथ ही मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रा महिला अध्यक्ष शिशु कुमारी ने कहा की ये तो प्रधानाचार्य है ही नहीं विश्वविद्यालय के मिलीभगत से प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठा दिया गया है जब इनका मामला न्यायालय में है तो इसे विश्वविद्यालय किस आधार पर प्रधानाचार्य बनाकर रखी हुई है हमने कुलपति महोदय से मांग किया है।
जो इस प्रभारी प्रधानाचार्य को अभिलंब हटाकर स्थाई प्रधानाचार्य को दिया जाए जिससे हमारी महाविद्यालय का विकास तेजी से हो सकें अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक आंदोलन करेंगे यदि जरूरत परा तो अनिचित कालीन भूख हड़ताल पर भेठेंगे, मौके पर ऋतू कुमार, गोपाल वस्त और मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष नारायण कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram