CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

मिथिला क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद मंगलवार 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुए

मिथिला क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद मंगलवार 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुए…

उनके सम्मान में दरभंगा पुलिस परिवार ने समारोह का आयोजन किया जिसमे दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर के कई वरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए।

दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। दरभंगा सदर के एक होटल में आयोजित इस सम्मान समारोह में ललन मोहन प्रसाद के परिवार , जिसमे उनकी पत्नी, पुत्र, पुत्री दामाद भी शरीक हुए।
अपने सम्मान में आयोजित इस समारोह में बोलते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि अपने बारे में समकक्ष लोगों से इतना सुन भावुक हो रहा। मैंने अपनी ड्यूटी की और सामान्य काम किया। इस दौरान कई कठोर निर्णय भी लेना पड़ा होगा। अगर किन्हीं को कोई आहत हुई होगी, तो उसे भुलाने का आग्रह करूंगा। उन्होंने दरभंगा ने बिताए कार्य की याद कर कहा कि यहां के लोग काफी मृदुभाषी हैं
इससे पूर्व कार्यक्रम में बोलते हुए प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने कहा कि लगभग एक साथ ही इन्होंने कार्यभार संभाला और इनकी तत्परता से प्रमंडल के पुलिस पदाधिकारी को कार्य मे एक विशेष शक्ति मिलती रही।
इस मौके पर दरभंगा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी ने कहा कि यूं तो हमलोगों का कार्य अलग है, लेकिन जब पटना उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश का दरभंगा में कार्यक्रम हुआ तब इनसे बात के क्रम में ही इनकी शालीनता से लगा कि ये एक जिम्मेदार वरीय पुलिस पदाधिकारी हैं।

Best Competitive Exam App
सभी प्रकार के गवर्नमेंट एग्ज़ाम की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए आज हमारे ऐप को डाउनलोड करें

दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा कि अवकाश प्राप्त पदाधिकारी के सम्मान में आयोजित यह कार्यक्रम पुलिस परिवार के मजबूत रिश्ता को दर्शाता है। समस्तीपुर के एस पी विनय तिवारी ने निवर्तमान पुलिस महानिरीक्षक से कई मामले में एक गार्जियन की भूमिका अदा करने का उल्लेख किया।
समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, मधुबनी के एस पी सुशील कुमार ने भी इस मौके पर अपना उदगार व्यक्त किया।
दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक ने गाना “मैं पल दो पल का शायर हूँ” गाकर लोगों का दिल जीत लिया।
नगर आयुक्त कुमार गौरव ने आइ जी श्री प्रसाद के उच्च कार्यों से सीख लेने की बात कही।
कार्यक्रम में बिरौल अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी मनीष चौधरी, सदर एस डी पी ओ अमित कुमार, विश्विद्यालय थाना प्रभारी मदन प्रसाद एवं पुलिस एशोसिएशन के यशोदानंदन पांडे ने भी अपने विचार रखे।
इससे पूर्व पुलिस परिवार की ओर से दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने निवर्तमान पुलिस महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद, उनके परिवार सहित आगत अतिथियों का स्वागत किया। उनके साथ लगभग दो वर्ष बिताए यादों को अविस्मरणीय बताया।
मंच संचालन ज़िला शांति समिति सदस्य नवीन सिन्हा ने किया, जिसमे उन्होंने निवर्तमान आई जी के तीन दशक में विभिन्न जगहों पर पदस्थापना की भी चर्चा की।
आगत अतिथियों को एस एस पी अवकाश कुमार, सिटी एस पी सागर कुमार सहित बेनीपट्टी एस डी पी ओ नेहा कुमारी, एस डी पी ओ अमित कुमार, महिला थाना प्रभारी नुसरत जहां, सदर थाना प्रभारी पवन सिंह इत्यादि ने बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में दरभंगा ,मधुबनी समस्तीपुर के दर्जनों थाना प्रभारी सहित कई एस डी पी ओ एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button