ललित बाबू के सपने को साकार करेगा मिथिला स्टूडेंट यूनियन —
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल के अगुवाई में ललित नारायण मिश्रा जी के पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा पर माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अनूप मैथिल ने कहा ललित बाबू के सपने को मिथिला स्टूडेंट यूनियन ही साकार कर सकता हैं आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में मजबूत दावेदारी पेश कर चुनाव में जीत हासिल कर उनके सपनो को साकार करने का काम करेंगे।
संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल ने कहा ललित बाबू भले ही देश के नेता नहीं हो लेकिन वो मिथिला क्षेत्र के एक प्रभावशाली और कद्दावर नेता थे जिनके रेल मंत्री रहते हुए दरभंगा मधुबनी सहरसा सुपौल मधेपुरा जैसे अविकसित क्षेत्र में रेलवे का सपना पूरा हुआ था।अगर उनकी हत्या नहीं होता तो वो देश के प्रधानमंत्री होते जितना उन्होंने इस क्षेत्र के लिए काम किया था और जितनी योजना उनके द्वारा इस क्षेत्र को दिया गया था।
जिसे नेता आज तक पूरा नहीं कर पाए रेलवे का दोहरीकरण हो या बड़ी लाइन सभी योजना उनका ही दिया गया हैं लेकिन देश ऐसे नेता को भूल चूका हैं। मिथिला स्टूडेंट यूनियन उनके सपनो को जरूर पूरा करेगा और विकसित मिथिला के सपना को साकार करेगा मौके पर मौजूद छात्र नेता अमन सक्सेना ने कहा दर्जनों के तादाद में छात्रों ने ललित बाबू के प्रतिमा के ऊपर माल्यापर्ण कर ललित बाबू अमर रहे का नारा लगाया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया मिथिला विश्वविद्यालय के आगे बने ललित बाबू के प्रतिमा के ऊपर छात्र संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा ललित बाबू का पुण्यतिथि मनाया गया और उनके आदर्शो पर चलने की बात कही गयी।
भवदीय
अमन सक्सेना
छात्र नेता
मिथिला स्टूडेंट यूनियन
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram