![ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2022/01/Honorable-Vice-Chancellor-of-Darbhanga-Prof.-Surendra-Pratap-Singh-780x470.jpg)
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के माननीय कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय के मुख्यालय में ध्वजारोहण किया।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के माननीय कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय के मुख्यालय में ध्वजारोहण किया।73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय हो अथवा राष्ट्र सभी जगह विकास की धारा के साथ-साथ कतिपय अवरोधात्मक गतिविधियाँ भी चलती रहती है।हमें उन बाधाओं की पड़ताल कर उसे दूर करनी चाहिए।
संभव है विरोध करनेवाले हमारे आपके बीच के हों जो अज्ञानतावश ऐसे कार्यों में सहभागी रहते हैं। हमें ऐसे लोगों की भी पहचान करने की जरूरत है।उनसे सख्ती से निपटने की आवश्यकता है।तभी उन्नति की इबारत लिखी जा सकती है।इस अवसर पर प्रतिकुलपति ,कुलसचिव, सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, एन.सी.सी.कैडेट्स, एन.एस.एस.स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे।
![ADVERTISEMENT-RATES](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2022/01/ADVERTISEMENT-RATES-1024x576.jpg)
संगीत एवं नाट्य विभाग के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान और देशभक्ति गीत का गायन किया गया।इससे पूर्व महात्मा गांधी सदन में कुलपति द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया एवं उपस्थित गणमान्यों ने गाँधीजी के काँस्य प्रतिमा पर माला तथा पुष्पांजलि अर्पित किया।
बाद में माननीया प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिंहा ने विश्वविद्यालय के नरगौना परिसर,कुलसचिव प्रो. मुश्ताक़ अहमद ने कर्मचारी संघ एवं छात्रसंघ कार्यालय, निदेशक प्रो. अशोक कुमार मेहता ने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, निदेशक डा.यू.के.दास ने ए.पी.जे.कलाम डब्ल्यू.आइ.टी.,पुस्तकालय प्रभारी प्रो. दमन कुमार झा ने केन्द्रीय पुस्तकालय, डा. गीतेन्द्र ठाकुर ने चिकित्सा केन्द्र, डा.ए.के.मिलन ने बी.एड.(नियमित), छात्रावास अधीक्षकों ने विभिन्न छात्रावास और अंत में माननीय कुलपति ने कुलपति आवासीय परिसर में तिरंगा फहराया।इस अवसर पर पुनः उन्होंने संपूर्ण देशवासी को गणतंत्र दिवस की बधाई दिया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel