लालू-राबड़ी पर बनी फिल्म लालटेन जल्द होगी रिलीज, जानें किसने निभाया है किरदार
पटना. बहुत कम नेता ऐसे हैं जिन पर फिल्में बनाई गई हों लेकिन बात जब बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की आती है तो कुछ और ही हो जाती है. चाहे वो राजनीति में सक्रिय रहें या नहीं लेकिन फिल्म निर्माता को पूरा भरोसा है कि फिल्म सुपरहिट होगी. जी हां लालू प्रसाद और राबड़ी देवी (Rabri Devi) पर भोजपुरी फिल्म लालटेन (Lalten Film) बनकर तैयार है और अब बारी है रिलीज होने की. इस फिल्म में लालू यादव का किरदार अभिनेता यश कुमार ने निभाया है जबकि अभिनेत्री स्मृति सिन्हा राबड़ी देवी की भूमिका में नजर आएंगी.
अभिनेता यश कुमार की मानें तो उन्होंने लालू यादव के किरदार को बखूबी निभाया है और दर्शक फिल्म देखने से अपने आपको नहीं रोक पाएंगे, क्योंकि लालू के चाहने वाले करोड़ों में हैं. इस फिल्म में लालू के मुख्यमंत्री काल से लेकर वर्तमान तक के घटनाक्रम को संजीदगी से पेश किया गया है और काफी पहले से विभिन्न लोकेशनों पर इसकी शूटिंग भी चल रही थीलालू की कॉमेडी, लालू का गुस्सा उनका छात्र जीवन ,शासन और विरोधियों को जवाब देने का अंदाज हर कुछ फ़िल्म लालटेन में दिखाया जाएगा, क्योंकि लालू अंदाज निराले हैं.विज्ञापन
अभिनेता यश कुमार के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री स्मृति सिन्हा ने भी पूरी कोशिश की है कि दर्शक एक झलक में राबड़ी देवी के रूप में उन्हें देखे और उनके अंदाज को बखूबी पसंद करें. इसमें स्मृति सिन्हा ने राबड़ी के वैवाहिक जीवन से लेकर संघर्ष तक की कहानी में अपना शानदार अभिनय कर किरदार को जीवंत करने की कोशिश की है. हलाकि इससे पहले भी राबड़ी देवी को लेकर एक वेब सीरीज बनाई गई थी लेकिन अत्यधिक विवाद होने की वजह से यह उतना नहीं चल पाई थी.
अब फिल्म लालटेन के निर्देशक धीरू यादव ने फिर से एक बड़ा रिस्क लिया है और अभिनेता, अभिनेत्री को ठेठ लालू और राबड़ी के अंदाज में महीनों रिहल्सल करवाकर शूटिंग पूरी की है. फिल्म का ट्रेलर पूरी तरह से तैयार हो चुका है और अब सब कुछ ठीक रहा तो अगले कुछ महीनों में फ़िल्म सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. फिल्म का नाम भी लालू के राजद के चुनाव चिन्ह पर ही रखा गया है. हलांकि देखना होगा कि फिल्म के पर्दे पर आने के बाद क्या कोई विवाद भी होता है या फिल्म वास्तव में हिट होगी.
source:hindi.news18
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel