
डी.एम. ने दीप प्रज्वलित कर की सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 की शुरुआत
दरभंगा : सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 की शुरुआत जिलाधिकारी राजीव रौशन के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर हायाघाट प्रखण्ड के चन्दनपट्टी पंचायत के आँगनवाड़ी केन्द्र संख्या – 77, रघुनाथपुर में किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम 03 माह की गर्भवती महिला रिजवाना खातून को आई.एफ.ए की 180 गोली एवं अजय मंडल के 01 माह का पुत्र अक्षत राज को पोलियो खुराक पिलाकर एवं टीकाकरण कार्ड देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण बहुत बच्चें एवं गर्भवती महिला नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, वे इस कार्यक्रम के तहत अवश्य अपना टीकाकरण करावें। इसके साथ ही उन्होंने सभी जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों को सच्चे मन से टीकाकरण को बढ़ाने में अपना सहयोग देने को कहा।
उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा, ताकि बच्चे को बारह जानलेवा बीमारी से एवं गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व एवं पश्चात जाँच कर उनकी जिंदगी बचायी जाए।
कार्यक्रम में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिला के सभी प्रखण्डों एवं शहरी क्षेत्र में कुल 522 सत्र स्थलों पर जन्म से दो साल तक के 12,185 बच्चें एवं कुल 1,885 गर्भवती महिला को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित है।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 03 चक्र में चलाया जाएगा यथा – प्रथम चक्र 07 मार्च से 13 मार्च, द्वितीय चक्र 04 अप्रैल से 10 अप्रैल तक तथा तृतीय चक्र 02 मई से 08 मई तक चलाया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि अभियान की सफलता हेतु सभी सत्र स्थलों के पोषण क्षेत्र में घर-घर घूमकर गर्भवती एवं बच्चों का सर्वे का कार्य करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं आँगनवाड़ी सेविका को प्रशिक्षण भी पूरा करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के सहयोग से जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी के द्वारा सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक कार्यदिवस को संध्याकालीन बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनसाधारण में अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु विस्तृत संचार योजना बनाया गया है, साथ ही विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यमों का सहारा लिया गया है।
उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर से जिला स्तर तक लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार गतिविधि जारी है। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी मीडिया प्रतिनिधि, पंचायती राज के प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, धर्मालंबी से अनुरोध किया गया कि इस अभियान को सफल बनाए तथा- बारह जानलेवा बीमारी यथा – पोलियो, टी.वी, टेटनेस, न्यूमोनिया, खसरा, रूबैला, जापानी इंसेफेलाइटिस, डायरिया, काली खाँसी, गोलघोटू, हेपटाइटिस बी, हीव से बच्चों का जिंदगी बचाएं।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना) डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि सभी आँगनवाड़ी सेविका नियमित टीकाकरण को बढ़ाने में अपना सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर उपस्थित मुखिया ललिता कुमारी ने सभी पदाधिकारियों को पाग एवं चादर से सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हायाघाट डॉक्टर पंचानन्द द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, हायाघाट, अंचलाधिकारी हायाघाट, यूनीसेफ के एस. एम.सी. शशिकांत सिंह एवं ओंकार चन्द्र, डी.एम.ओ डॉ. जय प्रकाश, डी.पी.एम. विशाल सिंह, एस.एम.ओ डॉ. सुधानन्द, वी.सी.सी.एम. पंकज कुमार झा, चाई प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, आंगनवाड़ी सेविका तथा बच्चे एवं गर्भवती माताओं के साथ-साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
उप निदेशक, जन सम्पर्क,
दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel