
संवेदक की लापरवाही से भारी जलजमाव मोहल्ले के लोग हैं परेशान…
दरभंगा! सदर प्रखंड के कबीरचक पंचायत के भेलूचक मोहल्ले में जलजमाव की समस्या से आम जनों को हो रही है परेशानियां। कई सालों से जलजमाव की समस्या से लोग हैं परेशान। जिसको लेकर स्थानीय जिला परिषद सदस्य विभा देवी ने कई बार विभाग को जलजमाव की समस्या दूर करने को लेकर गुहार लगाई यही नहीं मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक जाकर लिखित आवेदन दिया और जलजमाव की समस्या दूर करने को लेकर गुहार लगाया गया।
वही जिला पार्षद विभा देवी जानकारी देते हुए बताई की नाला एवं रोड का निर्माण होना था पर संवेदक द्वारा बिना कार्य किए हुए लीपापोती राशि लूट ले गए।
जिसके लिए कई बार विभाग को इसकी सूचना दी गई पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ ना ही आज तक उस रोड पर एक मिट्टी भी पड़ा और संवेदक टाइम को पूरा करने के लिए विभाग की मिलीभगत से इस पर राशि की लूट हुई है। वहीं पार्षद विभा देवी ने बताई की इसकी जांच नहीं हुई तो भेलूचक मोहल्लेवासी के साथ दरभंगा एवं कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग को जाम किया जाएगा। वही मोहल्ला के कई लोगों ने बताया कि भेलूचक से दाल मील तक रोड पर 3 फीट से ज्यादा पानी साल भर लगा रहता है रोज छोटी-छोटी घटना घटती रहती है।

इसको लेकर कई बार विभाग को सूचना भी दिया गया पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ पानी निकासी नहीं होने के कारण लगातार रोड पर 3 फीट से ऊपर पानी जमा रहता है जिसे आम जनों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
वही संवेदक द्वारा आधा अधूरा कार्य कर भाग निकले जिससे मोहल्ले वासी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला पार्षद विभा देवी के द्वारा रोड और नाला को लेकर काफी प्रयास किया जा रहा है कई बार विभाग के पदाधिकारी से वार्तालाप करके जलजमाव की समस्या को जल्द से जल्द निदान करने को लेकर जनता दरबार तक गुहार लगाया गया कई बार विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी इसकी सूचना दि गई है पर सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है।
विभाग के द्वारा। वही विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सड़क पर नाला निर्माण कार्य में देरी होने के कारण नाला का मिलान नही हो पाया है संवेदक को निर्देश दिया गया है कि अभिलंब नाला निर्माण कर के मुख्य नाला में मिला दे ताकि पानी का निकासी हो सके।
वही संवेदक द्वारा 8 दिन का समय मांगा गया है 1 सप्ताह के बाद कार्य चालू कर दिया जाएगा यह जिम्मेदारी हमारी है अब जलजमाव से मोहल्ला वासी को निजात मिलेगा विभाग के द्वारा 1 सप्ताह के बाद कार्य चालू हो जाएगा।अब मोहल्ले वासी को यह देखना है कि विभाग और संवेदक कब कार्य चालू करते है और जलजमाव की समस्या दूर कर पाते हैं। वैसे मोहल्ले वासी कई सालों से उम्मीद पर ही रह रहे हैं कि पानी का निकासी होगा और जलजमाव से निजात मिलेगा पर कई सालों से सिर्फ विभाग से आश्वासन ही मिल रहा है।