गया शहर में हर ओर मां दुर्गे की जयकारे का शोर, दो साल बाद पूजा-पंडालों में रौनक
गया शहर में हर ओर मां दुर्गे की जयकारे का शोर, दो साल बाद पूजा-पंडालों में रौनक, श्रद्धालुओं ने महाष्टमी का व्रत रखकर मां की आराधना की।
गया। शहर मां देवी की भक्ति में सराबोर हो गया है। दो साल बाद पूजा-पंडालों की रौनक देखते बन रही है हर ओर मां दुर्गे की जयकारे का शोर है। मंदिर हो, घर हो या पूजा पंडाल चहुंओर मां देवी के मंत्र गूंज रहे हैं।
कोरोना काल के दो साल बाद शहर के हर इलाके में मां की प्रतिमाएं बिठाई जाने से रौनक बढ़ गई है। अष्टमी को मां देवी की पूजा-अर्चना के बाद पूजा-पंडालों में श्रद्धालु दर्शन को आने लगी।
शाम के बाद तो पंडालों में मां के दर्शन के लिए शहरवासी उमड़ पड़ी। शाम के बाद तो सड़कें रोशनी से जगमगा उठीं। महिलाओं ने पूजा पंडालों में स्थित मां अम्बे की पूजा-अर्चना की।
देर रात तक दर्शन का सिलसिला चलता रहा। घूमने के दौरान शहरवासी चाट-पकौड़े, फास्ट फुट, कोल्ड ड्रिंक्स, मिष्ठान दुकान इत्यादि स्थानों पर खाते-पीते नजर आए। शहर के कई स्थानों पर मां की भव्य प्रतिमा और आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं। इन स्थानों पर मूर्ति व पंडाल देखने के लिए बुधवार की शाम के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Previous Post : चन्दर बाबू की 37 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दरभंगा के पत्रकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel