
महानगर युवा राजद दरभंगा के अध्यक्ष श्री राकेश नायक जी के नेतृत्व में गंगवारा क्रांति चौक स्थित उनके निजी आवास पर महानागर युवा राजद के क्रांतिकारी साथियों के साथ बैठक किया गया।
आज दिनांक 06/03/2022 को महानगर युवा राजद दरभंगा के अध्यक्ष श्री राकेश नायक जी के नेतृत्व में गंगवारा क्रांति चौक स्थित उनके निजी आवास पर महानागर युवा राजद के क्रांतिकारी साथियों के साथ बैठक किया गया।

बैठक का प्रमुख उद्देश्य था कि आगामी 13 मार्च 2022 को बिहार के भविष्य नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का मिथिलांचल के पावन धरती बेनीपुर के कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में दरभंगा से सदस्यता अभियान का शुभारंभ हेतु आगमन होने जा रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री राकेश नायक जी इस सदस्यता अभियान के माध्यम से दरभंगा शहर के प्रत्येक वार्ड में जा जाकर युवा और नौजवानों के बीच में राष्ट्रीय जनता दल की विचारधाराओं को रखकर मजबूती से सदस्य अभियान को सफल बनाना है और बिहार में वर्तमान की स्थिति से लोगों को अवगत कराना है कि किस प्रकार डबल इंजन की सरकार में, दरभंगा हत्या-लूटपाट का केंद्र बन चूका है।
यहा आय दिन हत्या,मर्डर गोलीबारी दिनचर्या बन चूका है। एनडीए सरकार में एनडीए समर्थित 9 विधायक एवं मंत्री है उस जिला का यह हाल है इस पर कहीं न कहीं मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए। दूसरी तरफ महंगाई,बेरोजगारी,शिक्षा की लचर व्यवस्था से जनता त्राहिमाम है इस पर कब तक नीतीश कुमार मौन रहेंगे।
साथ ही उन्होंने यह भी कहे की महानागर युवा राजद के साथियों का सहयोग 13 मार्च को बेनीपुर की धरती पर पूरे जोश एवं जूनून के साथ रहेगा एवं आगामी विधान परिषद चुनाव एवं दरभंगा नगर निगम के वार्ड पार्षद एवं मेयर चुनाव में महानागर युवा राजद बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
साथ ही दरभंगा के सभी 48 वार्डों में महानागर युवा राजद वार्ड के अध्यक्ष बढ़ चढ़ के हिस्सा लेंगे एवं दरभंगा नगर निगम में महापौर के दावेदारी सुनिश्चित करने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम में महानागर युवा राजद दरभंगा के निम्नलिखित साथियों ने भाग लिया टिंकू बारी रंजीत यादव असगर सा श्याम यादव शमशेर सरवन राय संजय बाड़ी राजेश कुमार गुड्डू बारी छोटू यादव उमेश महतो अकबर अली, गोविंद साहनी, इंद्रजीत पासवान अजय महासेठ गोविंदपुर रामा आदि दर्जनों वार्ड अध्यक्ष मौजूद रहे ।
राकेश नायक
महानागर अध्यक्ष
युवा राजद,दरभंगा
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel