दरभंगा भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया…
दरभंगा भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर राज परिसर के श्यामा माई मंदिर एवं मनोकामना मंदिर के पास महाप्रसाद का वितरण किया गया।
बता दे गुरुवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ के सजल यादव के द्वारा 111 पैकेट महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालु के बीच किया गया।
महाप्रसाद वितरण के बाद होटल एपी पैलेस स्थित एक मीटिंग का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन को मजबूती करने को लेकर लगातार कार्यक्रम एवं सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिला एवं प्रदेश के जितने भी पदाधिकारी है सभी को सक्रिय रूप से कार्य करना होगा और अपने अपने माध्यम से सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाएंगे।
जो पदाधिकारी सक्रिय नहीं होंगे उन पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में उदयलाल देव अधिवक्ता व प्रदेश विधि सलाहकार, ललित यादव प्रदेश उपाध्यक्ष,आर्य शंकर प्रदेश महासचिव ,प्रिंस परवेज जिला अध्यक्ष दरभंगा , विशाल कुमार महासचिव दरभंगा उपस्थित रहे।