
महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय के प्रांगण में मिथिलारोहन अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव
आज दिनांक 3 जनवरी 2022 को महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय के प्रांगण में मिथिलारोहन अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव 2021- 22 में भाग लेने वाले महाविद्यालय की टीम के प्रतिनिधियों एवं प्रतिभागियों का उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
विदित हो कि यह महोत्सव चंद्रधारी विज्ञान महाविद्यालय दरभंगा में आयोजित किया गया था जिसमें इस महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने 5 विधाओं में प्रथम स्थान, दो विधाओं में द्वितीय स्थान तथा 5 विधाओं में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस समारोह में प्रधानाचार्य डॉ श्रीमती मंजू चतुर्वेदी, आय-व्यय परिष्कर्ता डॉ विनय कुमार झा, हिंदी विभागाध्यक्ष अमरकांत कुमार, वरिष्ठ शिक्षक डॉ सतीश कुमार सिंह, संगीत विभाग की वरिष्ठ उपाचार्य डॉ श्रीमती ममता रानी ठाकुर, संगीत विभागाध्यक्ष चंद्रनाथ मिश्र, प्राणी विज्ञान के वरिष्ठ शिक्षक ऋषिकेश कुमार के साथ कार्यालय सहायक अनूप कुमार और भौतिकी विभाग के सुमन कुमार झा उपस्थित हुए।
प्रतिभागियों की ओर से अविनाश कुमार, हर्षवर्धन झा, प्रेम पुष्प कुमार महतो, डॉली कुमारी, सौरभ कुमार, संजय कुमार, गौरव कुमार, कन्हैया पासवान, प्रतीक झा, गुड्डू ठाकुर, ओमराज, चंद्रमणि झा, कृष्ण कुमार पासवान, चंद्रप्रकाश, शिवम शेखर, अंशु कुमारी, अभिषेक झा, पुष्पांजलि कुमारी, पिनाकी राय, अंजली कुमारी इस समारोह में शामिल हुए।
छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू चतुर्वेदी ने कहा छात्रों की उपलब्धि नव वर्ष के अवसर पर एक तोहफा है और महाविद्यालय को छात्रों पर गर्व है । छात्रों के प्रयास के लिए महाविद्यालय परिवार उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामना देता है।
छात्रों की ओर से पीयूष कुमार और पीयूष और मगन कुमार ने कहा की आगे भी छात्रों की ओर महाविद्यालय के निर्देशन में जो भी सहयोग होगा किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन टीम समन्वयक डा. कालिदास झा के निर्देशन में संचालित किया गया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram