
लहरिया सराय स्टेशन पर मुख्य ट्रेन ठहराव की मांग की गई…
दरभंगा मुजफ्फरपुर बड़ी रेल लाइन निर्माण अभियान , नागरिक समाज,दरभंगा के संयोजक उमेश राय ने रेल मंत्री/रेल मंत्रालय से निम्नलिखित एक्सप्रेस ट्रेनों का लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर ठहराव का मांग करते हुए कहा कि लहेरियासराय रेलवे स्टेशन समस्तीपुर रेल मंडल का एक अतिमहत्वपूर्ण एवं सिविल स्टेशन है। यहां पुलिस महानिरीक्षक, दरभंगा प्रक्षेत्र दरभंगा ,प्रमंडलीय आयुक्त, दरभंगा का मुख्यालय सहित दरभंगा जिला के कई जिला स्तरीय कार्यालयों यथा समाहरणालय, जिला एवं सत्र न्यायालय तथा दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के अलावा निर्माणाधीन (IIMS) अवस्थित है । इसके अलावा यहां कई विभागों के क्षेत्रीय एवं प्रक्षेत्रीय कार्यालय भी है, जिसके कारण लहेरियासराय रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन तीन हजार से पांच हजार यात्रियों का रेल से आवागमन होता है।
अधिकांश/एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर नहीं रहने के कारण इस स्टेशन के पोषक क्षेत्र के लगभग 13 लाख की आबादी के रेल यात्रियों को दरभंगा रेलवे जंक्शन जाकर ट्रेन पकड़ने एवं छोड़ने पर मजबूर होना पड़ता है। अत्यधिक असुविधा के कारण बहुतेरे यात्रियों को दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण नगर जो देश की राजधानी है, के लिए बस से यात्रा करने की विवशता होती है।

लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर मेल /एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं रहने के कारण दरभंगा रेलवे जंक्शन पर भगदड़ की संभावना बनी रहती है, जिससे नागरिकों की सुरक्षा सदैव खतरे में होता है।रेल यात्रियों के अधिक दबाव के कारण दरभंगा रेलवे जंक्शन पर गाड़ी पर सवार होने पर सवार होने एवं उतरने के वक्त अफरा तफरी की स्थिति बनी रहती है, जिसके कारण अक्सर रेल यात्री दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं । इससे प्रशासनिक विधि व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ता है।
जनहित में संलग्न सूची के मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर ठहराव करबाने की रेल मंत्री/रेलवे अधिकारियों से अविलंब शुरू करवाने की मांग करते हैं ।
निम्नलिखित डाउन ट्रेनों का नम्बर एवं नाम एवं ठहराव की सूची
(1) 15550 पटना जंक्शन जयनगर एक्सप्रेस
(2 ) 13136 कोलकाता जयनगर एक्सप्रेस
(3 )18106 राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस
( 4 )22564 उधना जयनगर एक्सप्रेस
(5 )12546 लोकमान्य तिलक रक्सौल एक्सप्रेस
(6 ) हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस
(7 )17005 हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस
(8 )12536 अलीपुर दरभंगा एक्सप्रेस
दरभंगा जंक्शन से खुलने वाली डाउन ट्रेनों का नम्बर एवं नाम
( 1 ) 15549 जयनगर पटना एक्सप्रेस
(2 ) जयनगर कौलकाता एक्सप्रेस
( 3) जयनगर राउरकेला एक्सप्रेस
(4 ) जयनगर उधना एक्सप्रेस
( 5) 13044 रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस
(6 )15238 अलीपुर दरभंगा एक्सप्रेस
( 7 )17006 रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस
( 8) 12545 रक्सौल लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराना अतिआवश्यक है ।