ढाला से दबकर गौरीनाथ ब्रह्मपुरा के मजदूर लक्ष्मी राम 55 वर्ष की मौत

ढाला से दबकर गौरीनाथ ब्रह्मपुरा के मजदूर लक्ष्मी राम 55 वर्ष की मौत

सिंहवाड़ा । कटासा पंचायत स्थित ईंट भट्ठा में शुक्रवार को ट्रेक्टर के ढाला से दबकर गौरीनाथ ब्रह्मपुरा के मजदूर लक्ष्मी राम 55 वर्ष की मौत हो गई। बताया गया है कि ट्रैक्टर पर ईंट बनाने के लिए तैयार की गई मिट्टी को लादकर निर्माण स्थल पर ले जाया जा रहा था।

इसी बीच ट्रैक्टर चालक ने मजदूर को ढाला की गुल्ली लगाने को कहा जब मजदूर गुल्ली लगा रहा था।  इसी बीच ट्रैक्टर पीछे की ओर मजदूर को रौंदते हुए चल पड़ा। घटना में लक्ष्मी राम को गंभीर चोट आई।

बेटे का आरोप है कि घटना दोपहर करीब एक बजे घटित हुई लेकिन वहां मौजूद लोगों ने मदद नही की। घरवालों को मोबाइल पर जानकारी दी जिसके बाद पहुंचे परिजन लक्ष्मी राम को लेकर सिंहवाड़ा सीएचसी गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर मदद नही मिलने से परिजन आक्रोशित थे। अस्पताल से परिजन शव को टेंपो पर रखकर थाना पहुंचे।

मृतक की पत्नी जगतारन देवी व उसकी पांच बेटियां पिता की मौत पर बेहाल थी। चचेरे भाई ने ईंट भट्ठे पर हुई घटना की निष्पक्ष जांच करने एवं दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही ।  पुलिस परिजन का बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram|

Keep Visiting Our Website For Latest Updates | Daily News Updates | Latest Hindi News From Darbhabga | Latest Hindi News of Bihar

Exit mobile version