मेजर जनरल ए एस बजाज ने लालबाग दरभंगा स्थित 8 बिहार बटालियन एवं 2 मेडिकल एनसीसी यूनिट का निरीक्षण किया…
दरभंगा एनसीसी बिहार एवं झारखंड निदेशालय के महानिदेशक मेजर जनरल ए एस बजाज ने लालबाग दरभंगा स्थित 8 बिहार बटालियन एवं 2 मेडिकल एनसीसी यूनिट का निरीक्षण किया। उनके दरभंगा पहुंचने पर 8 बिहार बटालियन दरभंगा के कमान अधिकारी कर्नल अजय कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया।
वही मौके पर मौजूद एनसीसी के पूर्व कैडेट एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, दरभंगा के सचिव मनमोहन सरावगी ने मिथिला पेंटिंग का दुपट्टा उढ़ा कर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर महानिदेशक महोदय का स्वागत किया।
महानिदेशक महोदय ने बटालियन में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं, भवनों एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बटालियन में मौजूद सभी फौजी अधिकारियों एवं जवानों के साथ मुलाकात की साथ ही मौजूद सिविल कर्मियों से भी मुलाकात की।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बटालियन की व्यवस्था को संतोषजनक बताया।
उन्होंने कहा कि एनसीसी भारत के युवाओं को एकता एवं अनुशासन के सूत्र में पिरोना की अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी है।
जहां युवा अनुशासन तो सीखते ही हैं अपितु अनेकता में एकता जो हमारे भारत का सूत्र है को बारीकी से समझने का मौका भी मिलता है।
उन्होंने कहा कि एनसीसी में कैडेट ना केवल फौजी बारीकियों को सीखते हैं अपितु सामाजिक सरोकार या था रक्तदान अपने आसपास की साफ-सफाई एवं गरीब बच्चों को पढ़ाना जैसी चीजों में भी आगे रहते हैं।
उन्होंने बताया कि यक्ष्मा उन्मूलन में एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड महत्वपूर्ण काम कर रही है।
रक्तदान एवं अन्य आयोजनों में रेड क्रॉस के सहयोग के लिए रेड क्रॉस के सचिव मनमोहन सरावगी को शुभकामनाएं दीं।
मारवाड़ी महिला मंच, दरभंगा द्वारा निर्मित प्रसाधन सुविधा के लिए मारवाड़ी समाज के प्रति विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।
वे सभी फौजी अधिकारियों एवं सिविल स्टाफ के साथ ग्रुप फोटो में भी शामिल हुए एवं आगंतुक पुस्तिका में अपने उदगार व्यक्त किये। उनके साथ आए डिप्टी कमांडर कर्नल पीएस मेहरा एवं 2 बिहार मेडिकल के कमान अधिकारी मेजर बाबुल कुमार, सूबेदार मेजर एवं अन्य रैंक के सभी अधिकारी एवं सभी सिविल स्टाफ मौजूद थे।