
मनरेगा एवं राशन किरासन में मची है लूट खसोट पर अविलंब रोक लगाओ।
दरभंगा : मनीगाछी 24 फरवरी 2022
मंरेगा के तहत सभी जॉब कार्ड धारियों को 150 दिन काम की गारंटी किया जाए तथा वंचित मजदूरों को जॉब कार्ड दिया जाए।
मनरेगा योजना में भारी फर्जीवाड़ा पर रोक लगाया जाए एवं 2010 से आज तक यह गए भुगतान की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
सरकारी घोषणा अनुसार भूमिहीन महादलित को 5 डिसमिल जमीन दिया जाए एवं रजवाड़ा के दलित को वासगीत पर्चा दिया जाए। सरकारी घोषणा अनुसार साप्ताहिक शिविर आयोजित कर भूमि विवाद निपटारा किया जाए जोतूका कब्रिस्तान विवाद एवं टटुआर रामसेवक महतो के जमीनी विवाद सहित सभी विवादित मामलों को अभिलंब निष्पादन किया जाए।

राशन एवं किरासन के वितरण में भारी अनियमितता पर अविलंब रोक लगाया जाए प्रति यूनिट ₹5 की गारंटी की जाए। सभी सरकारी विद्यालय में नियमित संचालन एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की गारंटी किया जाए एवं प्राथमिक विद्यालय कुट्टी टोला की शिक्षिका शिखा कुमारी का तबादला किया जाए।
उपरोक्त मांगों को लेकर मनीगाछी एरिया कमेटी के नेतृत्व में धरना एवं प्रदर्शन किया गया दशरथ राम हुकुमदेव यादव दुन्नीलाल चौपाल उमेश साहनी रामसेवक महतो के नेतृत्व में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले अस्थाई कमेटी सदस्य सदर मनीगाछी एरिया कमेटी के सदस्य अशोक पासवान ने कहा कि मनीगाछी प्रखंड में गरीब हितैषी योजनाओं में भयंकर लूट भ्रष्टाचार मचा हुआ।
जिसे रोकने में नीतीश मोदी की सरकार पूरी तरह विफल है एवं अफसरशाही चरम पर है। इंसाफ मंच के जिला सचिव युवा नेता मकसूद आलम पप्पू खाँ ने कहा की जोतूका कब्रिस्तान विवाद को महीनों बीत जाने के बाद भी निपटारा नही करना प्रशासन की विफलता का परिणाम है।
उन्होंने आगे कहा कि मनीगाछी में कब्रिस्तान और शमशान की अभीलंब घेराबंदी करवाया जाए इंदिरा आवास में बिचौलियों के द्वारा मोटी रकम की वसूली पर अभी अभिलंब रोक लगाया जाए। मंरेगा में हुऐ गरीब की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए दोषियों पर कार्रवाई हो किसान नेता डोमू राम ने कहा सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सरकारी सुविधा अभिलंब गरीब मजदूर किसानों को दिया जाए धरना।
रामअवतार पासवान, विमल देवी ,रामसेवक महतो, मोहन मुखिया, उमेश साहनी, दुनी लाल चौपाल, डुमिनी देवी, विमल देवी, बानो खातून,मो0 मूसो, आदि ने भाग लिया।
अशोक पासवान
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel