मनीगाछी संवाददाता नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह
मनीगाछी संवाददाता नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह के चौथे दिन बुधवार को चार पंचायतों के नव निर्वाचित मुखिया, सरपंच एवं वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्यों को बी डी ओ अनुपम कुमार ने शपथ दिलाई।
इन पंचायतों में चनौर,बलौर,बघांत एवं बाजितपुर पंचायत शामिल हैं।चनौर से बतौर मुखिया मदन कुमार यादव तथा सरपंच विरेन्द्र कुमार यादव,बलौर से मुखिया चन्द्र शेखर मंडल तथा सरपंच पंकज कुमार राय,बघांत से मुखिया शिवप्रसाद पासवान तथा सरपंच सीताराम राम एवं बाजितपुर से मुखिया प्रियंका मेहता तथा सरपंच सवाना खातुन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
बी डी ओ ने क्रमानुसार इन पंचायतों के वार्ड सदस्यों एवं पंचों को भी शपथ दिलाई।नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत उप मुखिया एवं उप सरपंचों का चुनाव बैलेट के माध्यम से बी डी ओ ने करवाया।
चनौर पंचायत से उपमुखिया रणजीत कुमार झा तथा उप-सरपंच नीरू देवी चुनी गई।
जबकि बलौर पंचायत से उप मुखिया उमेश कुमार राय एवं उप-सरपंच बुच्ची देवी चुनी गई।बघांत पंचायत के उपमुखिया राधे कुमार यादव एवं उप-सरपंच परमेश्वर सदाय बने हैं।बाजितपुर पंचायत के उप मुखिया मो गुलाब तथा उप-सरपंच मो जूही निर्वाचित हुए हैं।
शपथग्रहण के दौरान जिला के पर्यवेक्षक संजय कुमार सहित अन्य कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram