CALL NOW 9999807927 & 7737437982
राष्ट्रीय

Manipur Assembly Election 2022 : PM मोदी के आज मणिपुर पहुंचने से पहले IED के साथ पकड़े गए 2 आतंकी, रची बड़ी साजिश

Manipur Assembly Election 2022 : पुलिस की कार्रवाई के बाद पकड़े गए आतंकियों के समर्थकों ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया, जिनको भगाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

  • मणिपुर में आज है पीएम मोदी की रैली
  • आतंकियों ने रची धमाके की साजिश
  • पुलिस को दागने पड़े आंसू गैस के गोले

इंफाल: मणिपुर में आज (मंगलवार को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक चुनावी सभा (Election Rally) को संबोधित करेंगे. आने वाले 28 फरवरी और 5 मार्च को दो चरणों में मणिपुर (Manipur) में मतदान होगा. लेकिन इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में कांगपोकपी के पास के इलाके से IED के साथ दो आतंकियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENT RATES
add rate

आंतकियों ने बनाया ‘खतरनाक प्लान’

पुलिस सूत्रों का कहना है कि चुनाव के लिए राज्य में वीवीआईपी मूवमेंट के समय आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए प्लान बनाया जा रहा था. इंफाल से कांगपोकपी जाने के रास्ते में किसी वीवीआईपी कॉन्वॉय में ब्लास्ट कराने की साजिश रची जा रही थी.https://bulandduniya.com/swasth-samiti/

आतंकी किन लोगों को बनाने वाले थे निशाना?

बता दें कि पकड़े गए दोनों आतंकी नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड नाम के अलगाववादी संगठन से जुड़े हुए हैं. पुलिस टीम दोनों आतंकियों से पूछताछ करके जानने की कोशिश कर रही है कि वो किन लोगों को निशाना बनाने वाले थे.

आतंकियों के समर्थकों ने थाने पर किया हमला

पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार करके जब सेकमाई थाने पर लेकर आई तो इनके समर्थकों ने रात के वक्त पुलिस थाने पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

गौरतलब है कि मणिपुर में विधान सभा चुनाव पहले दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को होने वाला था. लेकिन फिर चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों में बदलाव कर दिया. अब मणिपुर में विधान सभा चुनाव के लिए 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग होगी.

SOURCE:ZEENEWS.INDIA


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

दरभंगा न्यूज़ लाइव | दरभंगा जिला का आज का ताजा खबर | दरभंगा क्राइम न्यूज़ | दरभंगा जिला का आज का ताजा खबर वीडियो

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button