
मनीपुर की जीत पर जदयू ने मनाया जश्न, डॉ. इमाम ने कहा माननीय मुख्यमंत्री के कार्यों को हर घर पहुंचाने की जरूरत
दरभंगा–आज जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ० मो० इमामुल हक “इमाम” के नेतृत्व में दरभंगा जनता दल यूनाइटेड के साथियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और माननीय मुख्यमंत्री विकास पुरुष नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव व मनीपुर प्रभारी जनाब अफाक अहमद, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी, माननीय मंत्री संजय झा, मंत्री मदन सहनी, मंत्री जमां खां, मंत्री अशोक चौधरी व दरभंगा जिला के अध्यक्ष सह बेनीपुर विधायक अजय चौधरी उर्फ विनय चौधरी एवं पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी इस प्रचंड बहुमत के लिए।

जदयू ने मनीपुर में 6 सीटों पर जीत हासिल की और 5 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही वहां जनता दल यूनाइटेड ने बेहतर प्रदर्शन कर दूसरे नंबर की पार्टी रही। डॉ० मो० इमामुल हक “इमाम” ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यों को हर घर पहुंचाने की जरूरत है। जनता दल यूनाइटेड परिवार की ओर से मनिपुर विधानसभा चुनाव में में बंपर कामयाबी हासिल करने पर मनिपुर जदयू के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई देते व शुभकामनाएं देते हैं।
सभी जदयू के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया। इस मौके पर सीएम कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहम्मद मोजम्मिल रजा आजमी, सीएम कॉलेज छात्रसंघ कोषाध्यक्ष सद्दाक हुसैन, सफी साजिद अली, दुर्गानंद कुशवाहा, जदयू नेता जकी अली, भरत यादव,डॉ० बसंत कुमार मंडल, माधव आचार्य, मोहम्मद अलकमा, मोहम्मद साजिद, जितेंद्र कुमार पासवान, अजीत कुमार झा, शिवम कुमार मौजूद थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel