Manipur Violence: ‘पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन से था काफी आहत…’ मणिपुर में हिंसा के बीच इस्तीफे की खबर पर बोले CM
Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) इस्तीफा देने वाले थे. हालांकि, फिर उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया था.
Manipur Violence: मणिपुर में पिछले दो महीने से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफा देने की भी खबर आई. इतना ही नहीं इस्तीफे का कथित लेटर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. बाद में बीरेन सिंह ने कहा कि वो इस्तीफा नहीं दे रहे हैं.
इस्तीफे की खबरों के बाद अब सीएम बीरेन सिंह का कहना है कि वो काफी आहत थे, जिसके चलते वह ऐसा कदम उठाने वाले थे.
क्यों वापस लिया इस्तीफा देने का फैसला?
एनडीटीवी से बातचीत में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा देने का अपना फैसला वापस लेने की वजह बताई. उन्होंने कहा, “इस्तीफा देने की पेशकश इसलिए की थी क्योंकि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से काफी आहत था. मुझे लगा कि दो महीने से चल रहे प्रदर्शन के बीच मैं राज्य के लोगों का विश्वास खो रहा हूं, लेकिन जब मैंने देखा कि लोग मेरे समर्थन में घर के बाहर इकठ्ठा हो गए. जब मैं बाहर गया और समर्थन के लिए भीड़ देखी तो मैंने भगवान और उन लोगों को धन्यवाद किया जो मुझसे बहुत प्यार करते थे. यही वजह है कि मैंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया.”
‘हम इसके लिए तैयार नहीं थे..’
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा, ‘मैं वास्तव में काफी आहत था. मैंने खुद से पूछना शुरू कर दिया कि क्या मैंने कुछ गलत किया है. हम इसके लिए तैयार नहीं थे. हम जो भी कर सकते हैं वो कर रहे हैं. कुकी समुदाय मेरा अपमान इसलिए कर रहा है क्योंकि मैं अवैध शरणार्थियों को बाहर निकाल रहा हूं. इन घटनाओं ने मेरे आत्मविश्वास को हिलाकर रख दिया.’
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोशल मीडिया पर खबर फैली कि एन बीरेन सिंह ने एक त्याग पत्र टाइप किया था, लेकिन बाद में उनके समर्थकों ने उन्हें इसे फाड़ने के लिए मना लिया.
कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि उन्होंने फटा हुआ लेटर देखा है.