नाला निर्माण से कई परेशानियों से होगी निजात
किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत तातपौआ पंचायत में स्थित कादोगांव बाजार में तकरीबन 400 फीट लंबी नाला निर्माण से बाजार के दुकानदार, व्यवसाई, के अलावे स्थानीय लोग एवं कई दूर दराज से आवाजाही करने वाले को सुविधा मिलेंगे।
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रसमुद्दीन से मिली जानकारी के अनुसार यहां के लोग बीच बाजार में जलजमाव से कई तरह के परेशानियों को आए दिन परेशान रहते थे खासकर बरसाती मौसम में, जिसमें हम लोग भी शामिल थे इस वजह से जीत के बाद इस कार्य को करना मैंने अपना लक्ष्य समझा।
Previous Post: जर्मनी और पाकिस्तान की साझा प्रेस फांफ्रेंस की भारत ने की निंदा, विदेश मंत्रालय ने दिया ये बड़ा बयान
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel