मारवाड़ी युवा मंच, दरभंगा शाखा की ओर से भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया…
दरभंगा | देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच दरभंगा शाखा द्वारा रविवार दिनांक 29 अक्टूबर को ” कैस्ट्रॉल रन फ़ॉर यूनिटी” मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में सुबह सात बजे दरभंगा के माननीय सांसद गोपाल जी ठाकुर, मारवाड़ी युवा मंच के प्रादेशिक अध्यक्ष प्रदीप सिंघी
पूर्व चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट पवन सूरेका, मारवाड़ी समेल्लन के उपाध्यक्ष विनोद सरावगी रामलाल सराफ कैस्ट्रॉल के ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर और मोहित तुल्यायन ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फिर डांस फीवर ने देशभक्तिमय डांस प्रस्तुत किया।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि विश्व एकता दिवस के अवसर पर एक मैराथन रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन शहर में एक शांति का संदेश देती है। भारत के राजनीतिक एकीकरण के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए उनके जनमतिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस में मनाया जाता है। इसका आरम्भ देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने सन 2014 में किया था।
मैराथन दौड़ विश्वविद्यालय से चलकर महिला महाविद्यालय होकर, विश्वविद्यालय थाना, भंडार चौक, बेला, बाघ मोड़ होते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय के गेट में प्रवेश कर पुनः मिथिला विश्वविद्यालय के प्रारंभिक स्थान पर समाप्त हुयी।
यह मैराथन दौड़ चार श्रेणी में वर्गीकृत थी जो की विद्यालय पुरुष वर्ग, विद्यालय महिला वर्ग, सामान्य पुरुष वर्ग, सामान्य महिला वर्ग में वर्गीकृत थी।विद्यालय पुरुष वर्ग मे प्रथम पुरस्कार दिल्ली पब्लिक स्कूल के मोनू कुमार, द्वितीय पुरस्कार हैरो इंग्लिश स्कूल के अमित कुमार यादव, तृतीय पुरस्कार हैरो इग्लिश स्कूल के ही शांतनु कुमार मिश्रा ने प्राप्त किया।
विद्यालय महिला वर्ग मे प्रथम पुरस्कार पब्लिक स्कूल बेला की नैन्सी रंजन, द्वितीय पुरस्कार पब्लिक स्कूल बेला की एकता चौधरी एवम तृतीय पुरस्कार पब्लिक स्कूल बेला की ही रेहतम प्रवीण के प्राप्त किया। सामान्य पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार त्रिलोक कुमार द्वितीय पुरस्कार शाहिद आलम एवं तृतीय पुरस्कार कुंदन कुमार ने प्राप्त किया। सामान्य महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार शिवानी कुमारी द्वितीय पुरस्कार प्रीति मिश्रा एवं तृतीय पुरस्कार बेबी कुमारी ने प्राप्त किया।
प्रतिभागियों को मेडल, कप, प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट देकर के सम्मानित किया गया। गिफ्ट पुरस्कार में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को साइकिल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को स्मार्ट वॉच एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को वायरलेस एयरफोन प्रदान किया गया।
इस मैराथन दौड़ में शहर के 700 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महिलाओं मैं भी जमकर हिस्सा लिया। इस मैराथन दौड़ में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले कई वरिष्ठ नागरिकों ने भी हिस्सा लिया और दौड़ को पूरा किया । सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। फेस पेंटिंग एवम सेल्फी प्वाइंट काउंटर भी लगाया गया था, जो प्रतिभागियों को बहुत भाया और सभी ने इसका लुफ्त उठाया।
इस कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच, दरभंगा शाखा की ओर से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाड़ी युवा मंच दरभंगा शाखा के अध्यक्ष श्री सौरव सुरेका ने किया। शाखा अध्यक्ष सौरव सुरेका ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच समाज और देश के उत्थान के लिए निरंतर अपनी सेवा प्रदान करता रहता है, दरभंगा में यह निरंतर तीसरे वर्ष मैराथन का आयोजन किया है जो कि पहले से ज्यादा भव्य है, साथ ही या मैराथन समाज में एकता लाने का काम करेगा। कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रियेश पोद्दार मुकुंद बैरलोइया प्रथम मित्तल, प्रतीक पोद्दार, हिमांशु मित्तल, पीयूष तुलस्यान ने किया।