
मारवाड़ी युवा मंच दरभंगा शाखा का प्रथम वार्षिकोत्सव कृष्णा रेजीडेंसी में आज सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर अखिल भारतीय युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया जी अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार सूरेका राष्ट्र महामंत्री प्रशांत खंडेलिया जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चमरिया जी प्रांतीय अध्यक्ष विकास खंडेलिया जी प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप सिंघी जी एवम अन्य युवा मंच पदाधिकारी मौजूद रहे।
साथ ही समाज के अन्य सेवा संस्था सदस्य मौजूद रहे।इस सभा की अध्यक्षता दरभंगा युवा मंच अध्यक्ष सौरव सुरेका जी ने की।इस मौके पर बिहार प्रांत के लिए युव मंच का वेबसाइट का अनावरण हुआ जो की आयुष सरावगी ने डिजाइन किया साथ ही समाज में उत्तीर्ण प्रतिभा बच्चों को समानित किया गया।

दरभंगा युवा मंच के एक वर्ष पूरी होने पर केक काट कर वार्षिक महोत्सव मनाया गया।इस मौके पर नए सदस्यों का भी सपथ ग्रहण हुआ।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज बंधु को दिल्ली में बन रहे मारवाड़ी युव मंच के भवन में आने का आग्रह किया और मारवाड़ी युवा मंच का विस्तार कैसे हो उसकी चर्चा की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अगले महीने 28 अगस्त को पूरे भारत में युवा मंच के 150 से ज्यादा शाखाओं द्वारा साइक्लोथोन का कार्यक्रम वृहत रूप से किया जाएगा।
इतने करीब 75000 प्रतिभागी पूरे देश में भाग लेंगे ।
साइक्लोथोन कार्यक्रम की टी-शर्ट कैप झंडा का अनावरण भी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया गया। मारवाड़ी युवा मंच के सचिव अभिषेक बूबना ने विगत 1 वर्ष में दरभंगा शाखा द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर पवन कुमार सुरेका जी ने दरभंगा युव मंच की सराहना की और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रशांत खंडेलिया ने बताया मि पूरे देश मे मंच की 800 शाखाओं में कुल 78000 सदस्य है।
मंच संचालन युवा मंच के
कोषाध्यक्ष चेतन सरावगी ने की और धन्यवाद ज्ञापन गौरव जालान ने किया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel