INDvSL: दूसरा टी-20 आज, शिवम के कोच फूलचंद बोले- भुवी की कमी को पूरा करेंगे मावी
INDvSL: दूसरा टी-20 आज, शिवम के कोच फूलचंद बोले- भुवी की कमी को पूरा करेंगे मावी…
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैचों में भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है, जबकि मेरठ के नए गेंदबाज शिवम मावी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। नोएडा में द वंडर्स एकेडमी में सीनियर कोच फूलचंद शर्मा ने कहा कि भुवी की कमी को शिवम मावी पूरा करेंगे।
मेरठ के मवाना थानाक्षेत्र के सीना गांव निवासी शिवम मावी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले ही टी-20 मैच में कमाल कर दिया। इस मैच से उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया है। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत मिली जीत पर मेरठ के क्रिकेट प्रेमियों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। पिता पंकज मावी ने बेटे शिवम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा मुझे बेटे पर गर्व है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में शामिल होने का जो सपना देखा था वह पूरा हो गया है। ड्रीम डेब्यू के बाद शिवम मावी ने कहा कि अंडर-19 विश्व कप खेलने के बाद छह साल तक इस समय का इंतजार कर रहा था। उन छह वर्षों में मैंने कड़ी मेहनत की है। आज टी-20 का दूसरा मैच है और इस मैच पर क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी हैं।
कोच फूलचंद ने बताया कि बल्लेबाजी करने आए शिवम मावी ने 11 साल की उम्र में उनकी एकेडमी में प्रवेश लिया है। पहले दो-तीन साल तक शिवम ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया। एक दिन गेंदबाजी का अभ्यास करने नेट पर उतरे शिवम के अंदर डिलीवरी डालते हुए एक अलग जोश नजर आया। जिसको देखकर लगा कि उसे बल्लेबाजी नहीं, गेंदबाजी करनी चाहिए। 24 वर्षीय शिवम ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अंडर-19 वर्ल्डकप के बाद आईपीएल और रणजी ट्रॉफी में प्रवेश के बाद जबरदस्त प्रदर्शन किया। श्रीलंका के खिलाफ पहले ही टी-20 मुकाबले में चार विकेट लेकर शिवम ने अपने इरादे भी जाहिर कर दिए हैं।
दिसंबर 2019 में शिवम ने भामाशाह में बरपाया था कहर
2019 में भामाशाह पार्क में रेलवे के खिलाफ रणजी मैच में शिवम ने जमकर कहर बरपाया था। रेलवे के बल्लेबाज दिनेश मोर के हेल्मेट को चीरकर गेंद चेहरे पर लगी। जिससे दिनेश मोर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि शिवम रणजी के इस मैच में एक ही पारी में गेंदबाजी कर सके।
दूसरा टी-20 आज
पुणे में आज भारतीय टीम बनाम श्रीलंका का दूसरा टी-20 मुकाबला होगा। मवाना के सीना गांव और नोएडा में परिजनों की नजर मैच पर होगी।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel