मैक्स फिजिक्स का रहा जलवा कायम ,लगातार तीसरे वर्ष बच्चों ने रचे नए कीर्तिमान!
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद मिश्रा टोला नाग मंदिर स्थित मैक्स फिजिक्स कोचिंग संस्थान में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा मी मैक्स फिजिक्स के छात्र-छात्राओं ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। संस्थान के लगभग 47 से अधिक छात्रों को फिजिक्स में 90 से अधिक मार्क्स प्राप्त हुए हैं।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान के लगभग 50% 400 से अधिक अंकों के साथ फर्स्ट डिवीजन प्राप्त कर संस्थान के डायरेक्टर नवनीत भार्गव का मान बढ़ाया है। संस्थान से सर्वोच्च प्रदर्शन करने वालों ने शमशे आलम, गौरव कुमार, चंदन शगुफ्ता परवीन ,आदित्य कुमार, कुमारी आयुषी, दीक्षा चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का परचम लहराया है।
संस्थान के अधिकतर बच्चों ने फिजिक्स में डिस्टिंक्शन मार्क्स लाकर यह साबित किया कि अगर सही नीति के साथ तैयारी की जाए, तो न्यूमेरिकल वाले सब्जेक्ट में भी अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।
संस्थान के डायरेक्टर इंजीनियर नवनीत भार्गव ने बताया हम अभी बोर्ड परिणाम में से ज्यादा खुश है भविष्य में यदि परिकल्पना करते हैं कि दरभंगा से और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं में भी मैक्स फिजिक्स एक नया रिकॉर्ड कायम करने का काम करेगा। निर्देशक नवनीत भार्गव ने सभी सफल छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की।