मेयर पद के कद्दावर उम्मीदवार प्रो० देवज्योति मुखर्जी।
भागलपुर : मेयर पद के कद्दावर उम्मीदवार प्रो० देवज्योति मुखर्जी।
इस बार का मेयर जब पैसे के खेल से नहीं,बल्कि पब्लिक के वोट की चोट से निर्वाचित होना है , तब किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश क्यों न करें भागलपुर के लोग जो जन सरोकार के मुद्दों से जुनून की हद तक जुड़ा हो !
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | मेयर पद के कद्दावर उम्मीदवार
बहुत हो गया चांदी की चमक दिखा कर पद पर काबिज होने का खेल,जिसके नतीजे में शहर की सूरत बदली न सीरत। इस बार मौका मिला है,जब धनबल नहीं जनबल से होगा मेयर का चयन।
ऐसे में यह सुनहरा मौका हाथ से जाने क्यों दें ? जब चुनना ही है , तो किसी जुनूनी शख्सीयत वाले शख्स को क्यों न बनायें अपनी पसंद , जिसकी फितरत में ही जनसेवा का भाव शुमार और जो ” ले – दे ” की लीक से हट कर हो ? मेरी नजर में जो एक नाम उभर कर सामने आ रहा है ,वह है प्रो० देवज्योति मुखर्जी का ,जिनकी कार्यशैली को मैने बहुत करीब से देखा है और जो इस बात का गवाह है कि यह व्यक्ति जिस भी कार्य को हाथ में लेता है ,उसे अंजाम तक पहुंचाये बगैर दम नहीं लेता। यह भी कि किसी व्यक्ति विशेष से इतर ऐसे तमाम कार्य जनहित और जनसरोकार से जुड़े होते हैं ।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel