एमबीए का 30 वाँ दीक्षारंभ समारोह संपन्न : दिनांक 09.12.2021 को विश्वविद्यालय वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर बी बी एल दास की अध्यक्षता में एमबीए(सत्र 2021-23) का दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया।
आगत अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष सह निदेशक प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह ने किया । समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा एवं कुलसचिव डॉ मुस्ताक अहमद थे।
कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह ने छात्रों को सूचना, ज्ञान एवं विवेक की अवधारणा से अवगत कराया।
उन्होंने छात्रों को व्यवहारिक जीवन में सफल होने का गुर सिखाया। प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा ने छात्रों को जीवन के क्रमवार उद्देश्यो एवं मूल उद्देश्य के प्रति सजग रहकर व्यवहारिक जीवन में सफल होने एवं कुशल प्रबंधक तथा उद्यमी बनने की सलाह दी। कुलसचिव मुस्ताक अहमद ने प्रबंधन के महत्व को बताते हुए उधमिता विकास की बात कही।
विभागाध्यक्ष सह निदेशक प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह ने गुरु-शिष्य संबंध, विभागीय व्यवस्था एवं प्रबंधन पाठ्यक्रम की उपयोगिता की चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि प्रबंध विभाग में 60 सीट है जिसमें 47 पर नामांकन किया जा चुका है तथा 13 पर और नामांकन किया जाना है। रिक्त सीटों पर नमांकन के इच्छुक छात्रों को नामांकन का अवसर प्रदान किया जाएगा।
इस हेतु नामांकन के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय का वेबसाइट www.lnmu.ac.in देखते रहेंगे। अध्यक्षीय भाषण में प्रोफेसर बी बी एल दास ने विभाग के गौरवशाली इतिहास से लोगों को परिचय कराते हुए छात्र छात्राओं को उनके उद्देश्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। समारोह में सामाजिक संकाय के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर गोपी रमन सिंह, डब्ल्यू आई टी के निदेशक डॉ यू के दास, विद्वत परिषद के सदस्य डॉ एस एन चौधरी, प्रोफेसर एच के सिंह, डॉ आई डी प्रसाद, श्याम कुमार आदि भी उपस्थित थे।
मंच का संचालन डॉ आशीष कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया।