MCD Election: केजरीवाल की BJP को खुली चुनौती, कहा- ‘अगर ऐसा हुआ तो छोड़ देंगे राजनीति’
MCD Election: दिल्ली नगर निगमों (Delhi MCD Election 2022) के चुनाव से पहले तीनों एमसीडी (MCD Chunav) को एक करने वाले विधेयक पर घमासान जारी है. इस बीच दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘BJP में हिम्मत है तो समय पर चुनाव कराकर और जीत कर दिखाए. इन चुनावों में BJP जीत गई तो राजनीति छोड़ देंगे.’
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने नगर निगम चुनावों (MCD Election 2022) के ‘स्थगन’ को लेकर बुधवार को बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि अगर भगवा पार्टी इन चुनावों को समय पर कराकर जीत हासिल करती है तो आम आदमी पार्टी (AAP) राजनीति छोड़ देगी. दिल्ली के तीन नागरिक निकायों उत्तर, पूर्व और दक्षिण को पहले की तरह एक करने संबंधी विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने के एक दिन बाद उन्होंने ये टिप्पणी की है.
National News | National News Today | National News in Hindi | MCD Election: केजरीवाल की BJP को खुली चुनौती, कहा
तो छोड़ देंगे राजनीति: अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने दिल्ली विधान सभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘अगर BJP एमसीडी चुनाव (MCD Election) समय पर करवाती है और उन्हें जीत लेती है, तो हम (आम आदमी पार्टी) राजनीति छोड़ देंगे.’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘बीजेपी अपने आप को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है. कमाल है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी एक छोटी सी आम आदमी पार्टी से घबराकर भाग गयी? हिम्मत है तो MCD के चुनाव समय पर करवाकर दिखाओ.’
चुनाव टालना ‘शहीदों का अपमान’: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि चुनाव टालना ‘शहीदों का अपमान’ है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी का दिल्ली नगर निगम का चुनाव टालना शहीदों का अपमान है, जिन्होंने अंग्रेजों को देश से भगाकर देश में जनतंत्र स्थापित करने के लिए कुर्बानियां दीं थीं. आज ये हार के डर से दिल्ली नगर निगम के चुनाव टाल रहे हैं, कल ये राज्यों और देश के चुनाव टाल देंगे.’
source : zeenews.india.com
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel