CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

दरभंगा: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के अध्यक्षा में आहुत किया गया

दरभंगा: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के अध्यक्षा में आहुत किया गया…

भारतीय जनता पार्टी: इस बैठक ने दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर,पूर्वमंत्री जीवेश मिश्रा,केवटी के विधायक डॉ मुरारी मोहन झा, जिलप्रभारी सह विधानपार्षद घनश्याम ठाकुर, विधानपार्षद सुनील चौधरी, हरि सहनी, धर्मशीला गुप्ता ,प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह उपस्थित थे ।केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भाजपा देश भर में एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाने की तैयारी कर रही है. एक महीने तक चलने वाले इस मेगा जनसंपर्क अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को एक बड़ी रैली से करेंगे और यह अभियान 30 जून तक चलाया जाएगा।

वैसे तो भाजपा देश के सभी लोक सभा क्षेत्रों में यह मेगा जनसंपर्क अभियान चलाएगी लेकिन इसमें से पार्टी लोक सभा की लगभग चार सौ सीटों पर विशेष फोकस रखने जा रही है।

Best Competitive Exam App
सभी प्रकार के गवर्नमेंट एग्ज़ाम की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए आज हमारे ऐप को डाउनलोड करें

इसी के तैयारी पर विस्तृत जानकारी जाले विधायक सह पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने दी।पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक माह का मय दे कर जन सम्पर्क अभियान को सफल बनायें और समाज के ऐसे व्यक्ति जो किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट हो उसे चिन्हित कर सम्मान दे और संगठन के मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करें
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐसे भारत का उदय हो रहा है जिसकी आंखों में गौरव के सपने है जो हर चुनौती को अवसर में बदलने को कृत संकल्पित है यह प्रधानमंत्री के दूरदर्शी एवं करिश्माई नेतृत्व का ही परिणाम है कि आत्मविश्वास से परिपूर्ण भारत आज आत्मनिर्भर भारत की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है।आज दरभंगा में भी विकास नजर आ रहा है जो दूसरे दल के लोंगो को गिनाने का माध्यम है।
डॉ मुरारी मोहन झा ने कहा श्री नरेन्द्र मोदी के अभ्युदय से भारत मे नवीन ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है ।आशा एवं विश्वास का वातावरण बना है इसको कायम रखने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज केंद्र की योजनाओं को जनता तक पहुचाने का कार्य हमलोग का है इसे सही समय पर पहुचाने का कार्य कार्यकर्ता करे ।आज अगर कोई कार्यकर्ता जन संघ काल के है उसे भी सम्मान देकर सुझाव ले।

जनसंघ और भाजपा के जन्म का मूलतः उद्देश्य यही था कि हमारा देश सुखी और समृद्ध कैसे बने। इसी मूल प्रेरणा
के साथ, भारतीयता की प्रेरणा के साथ, सेवा-भावना के साथ हमलोग राजनीति में आए। हमलोगों ने राजनीति में
सत्ता को सेवा का माध्यम माना, हमने कभी भी सत्ता को अपने लाभ का माध्यम नहीं बनाया।

निःस्वार्थ सेवा ही हमारा संकल्प रहा है, हमारे संस्कार रहे हैं! हमारे यहां कहा जाता है—
‘यथा यथा स तुष्येत, तथा संतोषयेत् तु तम्’
अर्थात्, जिसकी हम सेवा करते हैं, उसका सुख ही हमारा संतोष है।
इस बैठक में सुजीत मल्लिक,ज्योति कृष्ण झा लवली, राजेंद्र चौपाल, मनीष जयसवाल,पप्पू गुप्ता,राहुल कुमार,मणिकांत झा,मणिकांत मिश्रा,अभय झा ,अश्वनी यादव,शिवशंकर सिंह,अंजनी निषाद,राजू तिवारी,बिनोद सिंह,श्रवण मिश्रा थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button