बकरीद एवं श्रावणी मेला को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक

बकरीद एवं श्रावणी मेला को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक
बकरीद एवं श्रावणी पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर मुख्य सचिव, बिहार श्री आमिर सुबाहनी एवं पुलिस महानिदेशक श्री एस.के. सिंघल की संयुक्त अध्यक्षता में सभी आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं गृह विभाग एवं विशेष शाखा के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाईन बैठक की गयी। देश में वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह बैठक और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इस वक्त देश में धार्मिक असहिष्णुता फैली हुई है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए गृह सचिव बिहार सरकार श्री चैतन्य प्रसाद ने हाल में विभिन्न राज्यों में विधि-व्यवस्था से संबंधित घटित घटनाओं का उल्लेख करते हुए बकरीद पर्व एवं श्रावणी मेला के दौरान सभी जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को विशेष सतर्कता बरतने, धार्मिक स्थलों के समीप चौकसी रखने, सोशल मीडिया पर नजर रखने और अफवाह फैलाने वालों का जिले में संचालित साइबर सेल के माध्यम से चिन्ह्ति करते हुए त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कई बार छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर विवाद का बड़ा स्वरूप बन जाता है, इसलिए ऐसी घटनाओं को प्रारम्भ में ही चिन्ह्ति कर त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही जिला, अनुमण्डल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर लेने का निर्देश दिया गया।

नमाज अदा करने वाले स्थलों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर चौकसी बरतने के निर्देंश दिये गए। 10 जुलाई से ही चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए।
दरभंगा से जिलाधिकारी राजीव रौशन ने दरभंगा जिले की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि थाना, अनुमण्डल एवं जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है।
साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। दरभंगा जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और आशा है कि दोनों त्यौहार शांतिपूर्वक सम्पन्न करा लिया जाएगा। हाल ही में हुए उदयपुर की घटना, अग्नीपथ योजना को लेकर राज्यों में तनाव, महाराष्ट्र की घटना इत्यादि को लेकर आम जनमानस में भय और चिंता बनी हुई है और धार्मिक आयोजन में किसी तरीके की कोई समस्या ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है।
एन.आई.सी., दरभंगा से आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल डॉ. मनीष कुमार, जिलाधिकारी राजीव रौशन, आयुक्त के सचिव देवेन्द्र प्रसाद तिवारी, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel