आई पी एफ के पूर्व महासचिव कॉ राजाराम कॉ सिया शरन पासवान को श्रद्धांजलि के साथ बैठक हुई शुरू

आई पी एफ के पूर्व महासचिव कॉ राजाराम कॉ सिया शरन पासवान को श्रद्धांजलि के साथ बैठक हुई शुरू…
एम्स के सवाल पर इंसाफ मंच करेगा जोरदार आंदोलन।
दरभंगा इंसाफ मंच के कार्यकारिणी की बैठक मिर्जापुर नगर का कार्यालय में हुई संपन्न।
बैठक मकसूद आलम पप्पू खान की अध्यक्षता में की गई एम्स निर्माण को लेकर भाकपा माले के द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करते हुए संगठन विस्तार एवं प्रखंड स्तर पर ढांचा का विस्तार करने के लिए कार्यकारिणी में फैसला लिया गया है इंसाफ मंच के राज उपाध्यक्ष नियाज अहमद ने कहा कि भाजपाई साजिश के तहत दरभंगा में प्रस्तावित एम्स निर्माण को लटकाने और भटकाने की कार्रवाई को निंदनीय है साथ ही उन्होंने कहा कि देश माननीय प्रधानमंत्री जी जब देश को संबोधित कर रहे थे तब उनके द्वारा एक सफेद झूठ सामने आया ।

जो कि उन्होंने संबोधन में कहा कि दरभंगा में एम्स का निर्माण हो चुका है जब कि धरातल पर एम्स का जगह को लेकर ही अपरा तफरी मचा हुआ है उन्होंने आगे कहा कि एम्स निर्माण को लेकर भाकपामालेऔर इंसाफ मंच जल्द ही धारावाहिक आंदोलन की शुरुआत करने जा रहा है इंसाफ मंच के राज्य सह सचिव मकसूद आलम पप्पू खान ने कहा कि सुपौल प्रखंड के पीछे प्लस 2 और कन्या विद्यालय एक ही परगना मैं चल रहा है उक्त विद्यालय के कई भवन में आबकारी विभाग का अवैध कब्जा होने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है उन्होंने आगे जिला प्रशासन से आग्रह किया कि शीघ्र ही पुलिस छावनी से स्कूल प्रांगण को मुक्त कर सुचारू।रूप से बच्चों की पढ़ाई शुरू करने की मांग की है। बैठक में डॉक्टर लक्ष्मण पासवान, नियाज अहमद मकसूद आलम पप्पू खान ,अशोक पासवान, रंजन प्रसाद सिंह ,मोहम्मद जमशेद, मोहम्मद मुर्तुजा, राय धनराज शाह, मोहम्मद कुर्बान ,मोहम्मद वाहिद आदि ने बैठक में भाग लिया।