मेहनत कर जिंदगी में आगे बढा जा सकता है। कभी भी गलत राह पर नही चलें।
उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह ऑब्जरवेशन एंड चिल्ड्रन होम कमिटी के अध्यक्ष जावेद आलम ने कही। वे मंगलवार को बाल गृह, दरभंगा, पर्यवेक्षण गृह दरभंगा एवं दत्तक ग्रहण संस्थान, खाजासराय का निरीक्षण कर वहां का हाल जाना एवं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में श्री आलम बाल गृह पहुंचे. वहां बच्चों के देखरेख, खानपान, शिक्षा व मनोरंजन संबंधी जानकारी प्राप्त किए. उन्होंने रसोई घर व शयनकक्ष का निरीक्षण किया।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
मेहनत कर जिंदगी में आगे बढा जा सकता है।
बालगृह में दरभंगा, मधुबनी,गया और समस्तीपुर जिला के कुल 32 बच्चों को रखा गया है. श्री आलम ने बच्चों से मिलकर उसका हालचाल जाना. श्री आलम तत्पश्चात पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया. यहां कुल 82 विधि विरुद्ध किशोर को रखा गया है, जिसमे दरभंगा के 8, मधुबनी के 48 और समस्तीपुर जिला के 26 विधि विरुद्ध किशोर शामिल है. उन्होंने विधि विरुद्ध किशोर से मिलकर उनका हालचाल जाना. पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक से बच्चों के खान-पान व स्वस्थ संबंधी जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने परिसर में साफ सफाई कराने का निर्देश अधीक्षक को दिया।
निरीक्षण के क्रम में ऑब्जरवेशन एंड चिल्ड्रन होम कमिटी के सदस्य सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवकता विष्णुकांत चौधरी, बाल गृह के दीपक कुमार सिंह, पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक शशिकांत सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी इम्मामुद्दीन, रंजय शर्मा, सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इससे पूर्व श्री आलम खाजासराय स्थित दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया. यहां वर्तमान में दो बच्चों को रखा गया है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel