सांप्रदायिक ताकतों को मिथिला में रोकना है तो उदय शंकर यादव के पक्ष में वोट करे जनप्रतिनिधि
दरभंगा। 26 मार्च 2022
आज महागठबंधन के सभी घटक दलों की बैठक सीपीआई जिला कार्यालय में सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी घटक दल सीपीआई, राजद, सीपीआई एम, भाकपा माले के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में महागठबंधन समर्थित राजद के प्रत्याशी उदय शंकर यादव को जिताने व पूरे मिथिला में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले तत्वों को रोकने की ठोस रणनीति बनाई गई।
वही सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि व नगर निगम, नगर पंचायत, नगर परिषद निकाय के जनप्रतिनिधियों से मिलकर वाम जनवादी एकता को मजबूत करते हुये महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में जुझारू जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रत्याशी को विजय बनाएं की रणनीति बनी।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
सभी इकाइयों के जनप्रतिनिधियों के लिए वाम जनवादी ताकत ही इस देश में लड़ी है। अभी जो भी भक्ता जनप्रतिनिधियों को मिल रहा है वह वाम जनवादी संघर्ष का ही देन है। आगे भी जुझारू तरीके से जनप्रतिनिधियों के लिए संघर्ष करते हुए उन्हें भत्ता के बदले वेतन का प्रबंध करवाया जाएगा।
इस बार बेहतर मौका है कि जनप्रतिनिधि एकजुट होकर संप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मतदान करें। वही सबसे शिक्षित सुयोग प्रत्याशी उदय शंकर यादव को विजय बनावे। वही महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि भाजपा एनडीए गठबंधन इस चुनाव को व्यापार बना दिया है।
लगातार भाजपाइयों के द्वारा जनप्रतिनिधियों को खरीदने का कोशिश किया जा रहा है। हम लोग उसे बता देना चाहते हैं कि हमारे जनप्रतिनिधि चंद पैसों पर अब बिकेगा नहीं सभी लोग भाजपा के जनप्रतिनिधि विरोधी रवैया को जानती है। वह उसके चरित्र से वाकिफ है।
बैठक में सीपीआई नेता राजीव कुमार चौधरी, राजद जिला अध्यक्ष उमेश राय, सीपीएम जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर ‘मंटू’, जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत, भाकपा माले नेता केसरी यादव, सीपीआई नेता रामचंद्र साह, विश्वनाथ मिश्र, वरुण कुमार झा, मोहम्मद राजा, हर्षवर्धन सिंह, रत्नेश कुमार आदि उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel