MI vs RR Live: शतक लगाने के बाद जोश बटलर पवेलियन लौटे, बुमराह के एक ओवर में तीन विकेट गिरे
खास बातें
MI vs RR (Mumbai vs Rajasthan) Live Score: आईपीएल 2022 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
लाइव अपडेट
05:09 PM, 02-APR-2022
MI vs RR Live: बुमराह ने एक ओवर में दो विकेट झटके
जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में राजस्थान को दो झटके दिए हैं और 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने के सपने को कमजोर कर दिया है। हेटमायर के बाद उन्होंने बटलर को भी यॉर्कर गेंद पर आउट किया। 05:06 PM, 02-APR-2022
MI vs RR Live: हेटमेयर अर्धशतक से चूके
जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान को चौथा झटका दिया है। उन्होंने शिमरोन हेटमायर को 35 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 गेंद की पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। हालांकि, राजस्थान की टीम 200 के करीब पहुंच चुकी है। 05:04 PM, 02-APR-2022
MI vs RR Live: बटलर ने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया
जोश बटलर ने आईपीएल 2022 का पहला शतक लगाया है। यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक है। राजस्थान का स्कोर 200 के करीब पहुंच चुका है। पहले मैच में भी इस टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। 04:58 PM, 02-APR-2022
MI vs RR Live: हेटमायर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
शिमरोन हेटमायर ने पांचवें नंबर पर आकर राजस्थान के लिए शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए हैं और बटलर के साथ 19 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं। 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 182 रन हो चुका है। 04:46 PM, 02-APR-2022
MI vs RR Live: राजस्थान का स्कोर 150 के पार
जोश बटलर और शिमरोन हेटमायर ने राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 150 के पार पहुंचा दिया है। हेटमेयर ने पोलार्ड के एक ओवर में 26 रन बटोरे। राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 170 के पार जा चुका है। 04:40 PM, 02-APR-2022
MI vs RR Live: राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा
पोलार्ड ने राजस्थान को तीसरा झटका दिया है। उन्होंने कप्तान संजू सैमसन को तिलक वर्मा को हाथों कैच कराया। सैमसन ने तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 30 रन बनाए। अब शिमरोन हेटमायर क्रीज पर आ चुके हैं। 15 ओवर के बाद तीन विकेट पर राजस्थान का स्कोर 138 रन हो चुका है। 04:38 PM, 02-APR-2022
MI vs RR Live: 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 129/2
राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 14 ओवर के बाद दो विकेट पर 129 रन हो चुका है। बटलर अपने शतक के करीब पहुंच चुके हैं। 04:29 PM, 02-APR-2022
National News | National News Today | National News in Hindi | MI vs RR Live: शतक लगाने के बाद जोश बटलर पवेलियन लौटे
MI vs RR Live: राजस्थान का स्कोर 100 के पार
दो विकेट के नुकसान पर राजस्थान का स्कोर 100 के पार जा चुका है। संजू सैमसन और जोश बटलर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। बटलर तेजी से अपने शतक और सैमसन अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं। 04:23 PM, 02-APR-2022
MI vs RR Live: बटलर और सैमसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
जोश बटलर और संजू सैमसन अब आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। बटलर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। वहीं सैमसन भी तेजी से खेल रहे हैं। दोनों ने मिलकर दो ओवरों में 35 रन बटोरे हैं। 04:13 PM, 02-APR-2022
MI vs RR Live: बटलर ने आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक लगाया
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोश बटलर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। यह उनके आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक है। वो अब कप्तान संजू के साथ मिलकर तेजी से अपनी टीम को आगे ले जाना चाहेंगे। 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 87 रन हो चुका है। बटलर 64 और सैमसन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। 04:07 PM, 02-APR-2022
MI vs RR Live: राजस्थान का स्कोर 50 के पार
संजू सैमसन और जोश बटलर मिलकर अपनी टीम का स्कोर 50 के पार ले जा चुके हैं। टीम के दो विकेट गिरने के बाद ये दोनों धीरे-धीरे अपनी टीम की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। आठ ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 66 रन हो चुका है। 04:01 PM, 02-APR-2022
MI vs RR Live: राजस्थान ने पावरप्ले में 48 रन बनाए
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 48 रन बना लिए हैं। ओपनर जोश बटलर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडीक्कल आउट हो चुके हैं। अब कप्तान संजू सैमसन बटलर का साथ निभाने के लिए आए हैं। 03:58 PM, 02-APR-2022
MI vs RR Live: राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा
टायमल मिल्स ने राजस्थान को दूसरा झटका दिया है। उन्होंने देवदत्त पडीक्कल को पवेलियन भेजा। पडीक्कल ने सात गेंद में सात रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका निकला। कप्तान रोहित ने मिड ऑफ पर उनका कैच पकड़ा। 03:47 PM, 02-APR-2022
MI vs RR Live: बटलर ने थंपी के एक ओवर में 26 रन बटोरे
यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद जोश बटलर ने आक्रामक रुख अपनाया है। बेसिल थंपी के एक ओवर में उन्होंने 26 रन बटोरे हैं। इस दौरान उन्होंने तीन छ्क्के और दो चौके लगाए। चार ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर राजस्थान का स्कोर 43 रन पहुंच चुका है। बटलर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। 03:42 PM, 02-APR-2022
MI vs RR Live: राजस्थान का पहला विकेट गिरा
राजस्थान की टीम का पहला विकेट गिर चुका है। जसप्रीत बुमराह ने यशस्वी जायसवाल को एक रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा है। टिम डेविड ने उनका कैच पकड़ा। अब देवदत्त पडीक्कल जोश बटलर का साथ देने के लिए आए हैं। तीन ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 17 रन है।
source amarujala.com
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel