Israel-Iran War: यूएनएससी ने बुलाई आपात बैठक, ईरानी तेल सयंत्रों पर हमला कर सकता है इस्राइल
Israel-Iran Row: इस्राइली सेना के मुताबिक, कुछ समय पहले ईरान से इस्राइल की ओर मिसाइलें दागी गई थीं। इस्राइली नागरिकों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का ठीक से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए चीन ने लेबनान से निकाले अपने नागरिक
चीन ने लेबनान में फंसे अपनी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। आज सुबह 146 चीनी नागरिक और उनके परिवार के पांच सदस्य चार्टर्ड फ्लाइट से बीजिंग पहुंचे। चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि लेबनान में चीनी दूतावास जारी रहेगा।
डेनमार्क में इस्राइली दूतावास के बाहर धमाका
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में धमाकों की आवाज सुनी गई है, बताया जा रहा है कि, ये धमाका इस्राइली दूतावास के बाहर हुई है। इन धमाकों के बाद दूतावास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि, इन धमाकों में फिलहाल किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।
इस्राइल बना सकता है ईरान के तेल संयंत्रों को निशाना
एक्सियोस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस्राइल की सेना कुछ दिनों के भीतर ईरान के तेल उत्पादन संयंत्रों को निशाना बनाकर मिसाइल हमला कर सकता है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार को आपात बैठक बुलाई
मध्य पूर्व में बढ़े संघर्ष को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार को आपात बैठक बुलाई है। बता दें कि, ईरान ने मंगलवार को इस्राइल के खिलाफ 200 मिसाइलें दागी हैं। दोनों देशों द्वारा किए गए हमले और जवाबी हमले से इस क्षेत्र में काफी तनाव बढ़ गया है। इस क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र तत्काल युद्ध विराम चाहता है।
बढ़ते तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की युद्ध विराम की अपील
ईरान ने मंगलवार को संघर्ष बढ़ने के बाद इस्राइली क्षेत्र में 200 मिसाइलें दागीं थी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष को रोकने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने क्षेत्र में “लगातार बढ़ते तनाव” की निंदा की और तुरंत युद्ध विराम का आह्वान किया।
इजरायल पर ईरान ने मिसाइलों की बौछार कर दी। ईरान ने कहा है कि यह हमला हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरुल्ला और हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत का बदला है और उनका देश किसी भी जवाबी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि ईरान की ओर से लगभग 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। हालांकि ये सभी नाकाम कर दी गईं।
लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ मंगलवार को जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू करने वाले इजरायल पर ईरान ने मिसाइलों की बौछार कर दी। ईरान ने कहा है कि यह हमला हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरुल्ला और हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत का बदला है और उनका देश किसी भी जवाबी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार है। उधर, इजरायली सेना ने दावा किया है कि ईरान की ओर से लगभग 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। हालांकि ये सभी नाकाम कर दी गईं। साथ ही उसने कहा कि इसका समय पर करारा जवाब दिया जाएगा।