Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स पेजेंट में ‘सोने की चिड़िया’ बनकर पहुंचीं भारत की Divita Rai, जानिए कब होगा विनर का ऐलान
Miss Universe 2023: लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स में अर्नेस्ट एन मोरियल कन्वेंशन सेंटर में मिस यूनिवर्स पेजेंट का आगाज 14 जनवरी को होगा। इस साल भारत के कर्नाटक की रहने वालीं दिविता राय अपने देश को रिप्रेजेंट कर रही हैं। इस साल 71वें एनुअल मिस यूनिवर्स पेजेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत समेत दुनियाभर से 86 महिलाएं आई हैं। साल 2021 में भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। इस बार भी दिविता रॉय पर सबकी निगाहें गड़ी हैं।
मिस यूनिवर्स पेजेंट के नेशनल कॉस्टयूम राउंड में दिविता राय ‘सोने की चिड़िया’ बनकर पहुंचीं। इस कॉस्ट्यूम में वह बहुत की खूबसूरत लग रही थीं। दिविता की गोल्डन ड्रेस पहने तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दिविता राय इससे पहले भी एक खिताब अपने नाम कर चुकी है। वह LIVA Miss Diva Universe 2022 की विनर थीं।
कौन हैं दिविता राय?
दिविता राय कर्नाटक के मंगलुरु की रहने वाली हैं। उनका जन्म 1999 में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूलिंग बेंगलुरु के नेशनल पब्लिक स्कूल से की थी। वह पेशे से आर्किटेक्ट हैं। उनके पिता का नाम दिलीप राय है और उनके पिता के ट्रांसफर अलग-अलग शहरों में होते थे, इसलिए दिविता देश के कई शहरों में रही हैं।
वह बचपन से ही मिस यूनिवर्स बनना चाहती थीं और हमेशा फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेती थीं। इसके लिए उनकी नानी और मां उन्हें तैयार करती थीं। दिविता भारत की पहली यूनिवर्स सुष्मिता सेन से इंस्पायर हैं।
कब होगा विनर का ऐलान?
2023 मिस यूनिवर्स 14 जनवरी की रात 8 बजे शुरू होगा। लेकिन भारत में ये 15 जनवरी को सुबह 6:30 बजे देखने को मिलेगा। इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट Voot पर होगा। इसके अलावा JKN18 channel के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी इसे देखा जा सकता है।
इस ग्रैंड इवेंट को पिछले पांच सालों से Steve Harvey होस्ट कर रहे थे, लेकिन इस बार पूर्व मिस यूनिवर्स Olivia Culpo और फेमस टीवी पर्सनैलिटी Mai Jenkins इसे होस्ट करेंगे।
आप भी कर सकते हैं वोट
जो लोग अपनी पसंद की कंटेस्टेंट को मिस यूनिवर्स बनते देखना चाहते हैं वह Miss Universe app अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। यहां वोट करने का ऑप्शन मिल जाएगा। इसके अलावा गूगल पर vote.missuniverse.com सर्च कर वोट कर सकते हैं।
Previous Post: Sharad Yadav Passes Away: ‘ऐसे अलविदा नहीं कहना था भाई..’, शरद यादव के निधन पर यूं भावक हुए लालू प्रसाद यादव