
मिथिला इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित, छात्र-छात्राओं में कामयाबी प्राप्त करने का जबरदस्त जुनून

आज मिथिला इस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं को प्रथम वर्ष में सफलता प्राप्त होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए बहुत खुशी हो रही है। साथ ही गर्व के साथ यह कह रहा हूं कि जो छात्र छात्राएं यहां से शिक्षा प्राप्त करके अस्पताल या स्वास्थ्य क्षेत्र के किसी अन्य संस्थाएं में काम करेंगे उससे मरीज की उपचार करने में डॉक्टरों को बहुत सहायता मिलेगी। यहां के शिक्षकों में भी पढ़ाने की पूरी लगन व जुनून देखने को मिली।
जिस का परिणाम है कि बहुत सारे बच्चे अधिक मार्क्स लाकर मिथिला इंस्टिट्यूट का नाम रोशन किया। यह बातें सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मिथिला के प्रांगण में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए आर० ऐ० एजुकेशनल कंसलटेंट के निर्देशक आफताब शेख ने कहा। इस अवसर पर आफताब शेख के हाथों रेडियोलॉजी में छात्रा तहसीन फातमा, शाजिया सबा, होमा प्रवीण, पैथोलॉजी में मोहम्मद आजम अली, तहरीम फातमा, मोहम्मद अब्दुल्लाह रहमानी, ऑपरेशन टेक्नीशियन में अब्दुल्लाह बुखारी, शाइस्ता परवीन, जिकरा कौसर, मोहम्मद इकबाल एवं मैनेजमेंट में सिद्दीका खातून को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बाकी सभी छात्र छात्राओं को सफलता प्राप्त करने पर मेडल से सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर संस्थान में रेडियोलोजी की छात्रा तहसीन फातमा को टॉप करने पर रेडियोलॉजी के शिक्षक गोपी किशन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के निर्देशक शाहिद अतहर अधिवक्ता, मैनेजर तनवीर इमाम एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नसीम अहमद शामिल हुए।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel