
मिथिला के एकीकरण का श्रेय अटल जी को ही जाता है : नीतीश मिश्रा।
मिथिला के एकीकरण : दरभंगा। भाजपा के टेकटार शक्ति केंद्र प्रभारी अशोक मिश्रा की अध्यक्षता में टेकटार स्थित बड़े दरवाजा पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती सप्ताह मनाई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा कि अटल जी ऐसे जन नेता थे जिनकी स्वीकार्यता न केवल अपने दल में वरण सभी दलों में थी जो सदन में साफ दिखती थी। जब उनका उद्बोधन होता था तब सभी लोग पूर्ण शांति से सुना करते थे ऐसे करिश्माई नेता बार बार नहीं आया करते।
अटल जी का मिथिला के प्रति जो स्नेह था उसका वर्णन नहीं किया जा सकता क्योंकि दो भाग में बंटी मिथिला को पुनःएक करने का श्रेय भी इन्हीं को जाता है।
कार्यक्रम में फूल कुमार झा टेकटरिया, पवन लाल कर्ण, हरिहरपुर पूर्वी के मुखिया अजय झा,अधिवक्ता मिथिलेश झा, तरुण झा, हरिहरपुर पश्चिमी के मुखिया, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत झा,भाजपा सोशल मीडिया के सह प्रभारी मनोरंजन शर्मा,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, मोहन पासवान, अजय पासवान,अविनाश झा,नटवर झा,सत्यजीत झा,मुन्ना ठाकुर, टुन्नु पांडे,नागेंद्र पासवान, आदित्य नाथ झा,वैद्यनाथ झा, डॉ अभय शंकर,हाकिम झा,विश्वजीत झा,रूपेश झा,भवेश झा,संतोष झा,पिंटू लाल झा,विनय झा,राजन झा,ज्ञानरंजन झा,संजय झा,अमित झा,मनोज पासवान,सच्चिदानंद झा,अवनीश झा,सदन जी,रमन झा ,कन्हाई झा,जसीम अख्तर,अधिवक्ता पुरषोत्तम झा,फैयाज अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram