दरभंगा स्टेशन पर मिथिला पेंटिंग का स्टॉल,60 रुपये से लेकर 6 हजार तक के प्रोडक्ट उपलब्ध।
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत मिथिला पेंटिंग के प्रोडक्ट का एक स्टॉल प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगाया गया है.मधुबनी के कन्हैया आर्ट गैलरी की ओर से यह स्टॉल समस्तीपुर रेल मंडल की पहल पर इसे लगाया गया है। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत 15 दिनों के लिए लगाया गया है.उसके बाद अगर इसका प्रदर्शन बेहतर रहता है तो इसे स्थायी स्टॉल के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस स्टॉल पर फ्रेम की हुई मिथिला पेंटिंग,मिथिला पेंटिंग से सजी साड़ी, कपड़े,पाग-दुपट्टा और स्थानीय स्तर पर बनाए जाने वाले सजावट के सामान उपलब्ध हैं।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
उन्होंने कहा कि इस स्टॉल पर 60 रुपये से लेकर 6 हजार तक के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं.दरभंगा स्टेशन पर इस स्टॉल को काफी रिस्पांस मिल रहा है और लोग यहां से खरीदारी भी कर रहे हैं। कन्हैया कुमार ने कहा कि उनकी आर्ट गैलरी में कलाकारों का एक समूह है जो मिथिला पेंटिंग के कई तरह के प्रोडक्ट बनाता है.उसे देश भर में भेजे जाते हैं।
स्टॉल पर मौजूद मिथिला पेंटिंग की एक कलाकार कुमारी प्रभा ने कहा कि वे लोग मिलकर घरेलू सजावटी सामान से लेकर साड़ी और कपड़ों तक पर मिथिला पेंटिंग करती है। उन्होंने कहा कि मिथिला पेंटिंग भले ही विश्व प्रसिद्ध हो लेकिन उसके कलाकारों की स्थिति अच्छी नहीं है।
अब सरकारी स्तर पर और स्वयंसेवी सहायता समूहों की ओर से कलाकारों के लिए काफी कुछ किया जा रहा है.उनकी स्थिति सुधर रही है.उन्होंने रेलवे को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।
स्टॉल पर पहुंचे एक स्थानीय ग्राहक डॉ मंजर सुलैमान ने कहा की रेलवे की यह पहल बहुत अच्छी है.वे स्टॉल पर आए हैं और यहां कई सारे मिथिला पेंटिंग से सजे धजे लुभावने प्रोडक्ट दिख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री आते हैं और वे इस स्टॉल पर आकर मिथिला पेंटिंग को देखेंगे.इससे अपने क्षेत्र की कला संस्कृति को दूर-दूर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel