04 दिसम्बर पटना चलो’ नारे के संग मिथिला राज्य हेतु चलाया जाएगा 10 लाख हस्ताक्षर अभियान – अविनाश भारद्वाज
दरभंगा :- मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यालय से प्रेस वार्ता व विज्ञप्ति जारी किया गया। जहाँ प्रदेश अध्यक्ष व जिप सदस्य अमित ठाकुर , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज , मिथिलावादी नेता विद्या भूषण राय , गोपाल चौधरी शिवेंद्र वत्स , मुरारी मिश्रा , नारायण मिश्रा , अविनाश साहनी उपस्थित थे।
वार्ता को संबोधित करते हुए नेताओ ने कहा कि – 04 दिसम्बर को मिथिला राज्य के मुद्दे को लेकर गांधी मैदान से राज्यभवन तक मार्च किया जाएगा। इसी संदर्भ में 15 नवम्बर से 25 नवम्बर तक 10 मैथिलों के बीच व्यापक स्तर पर हस्ताक्षर चलाकर समर्थन जुटाएगी।
अविनाश भारद्वाज ने कहा कि : भौगौलिक , आर्थिक , ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से मिथिला के पास एक राज्य की सारी योग्यताएं हैं । दुर्भाग्य की बात है कि भारत की स्वतंत्रता के समय ही इसे राज्य का दर्जा प्रदान नहीं किया गया । परिणामस्वरूप स्वतंत्रता के पूर्व तथा बाद से कुछ वर्षों में जो इसका आर्थिक ढांचा था धीरे – धीरे वह भी नष्ट हो गया ।
शोषण तथा उपेक्षा इतनी बढ़ती गई कि सारे उद्योग – धंधे समाप्त हो गए तथा उससे सम्बंधित कृषि का विनाश होता गया । प्रतिवर्ष बाढ़ एवं अकाल के तांडव तथा राजनेताओं के खोखले आश्वासन , छलावा एवं शोषण यहाँ की नियति बन गई । अतः अगर शोषण तथा विकास को आधार मानकर राज्यो का निर्माण होता रहा है तो भी मिथिला राज्य का निर्माण परमावश्यक एवं समयानुकूल है ।
राज्य स्थापना के बाद ही इस क्षेत्र के सर्वागीण विकास की बात सोची जा सकती है । कृषि , उद्योग-धंधा , पर्यटन , शिक्षा एवं संस्कृति के विकास से ही इस क्षेत्र की दुर्दशा तथा बेरोजगारी का अंत हो सकता है तथा लोगों को पलायन रुक सकता है । भाषा, लिपि, क्षेत्र, जनसंख्या और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के मानक पर खरा उतरते हुए मिथिला पूर्ण राज्य बनने का अधिकार रखता है। मिथिला के सर्वांगीण उन्नयन एवं अभ्युत्थान के लिए एक मात्र विकल्प मिथिला राज्य ।
Previous Post : करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल तोड़ गई इंग्लैंड टीम, एक बार फिर सेमीफाइनल में ही टूटा ट्रॉफी जीतने का सपना
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel