छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों के साथ छल कर रहा मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति- मयंक
मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति के समक्ष 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे कर्मचारी संघ के आंदोलन का आइसा ने दिया पूर्ण समर्थन । सभी मांगें अविलंब विश्वविद्यालय प्रशासन पूरा करे वार्ना आइसा के द्वारा भी होगा चरणबद्ध आंदोलन
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा परिसर में विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के द्वारा 10 सूत्री मांगों को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन को समर्थन देते हुए आइसा जिला सचिव मयंक कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा भ्रष्टाचार से लिप्त कुलपति एवं कुलसचिव छात्राओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ कर रही हैं।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति के समक्ष 10 सूत्री मांगों को लेकर
वही दूसरी तरफ बेगूसराय, समस्तीपुर, मधुबनी के पीजी के नामांकन के लिए मार्कशीट, माइग्रेशन, मूल प्रमाण पत्र अन्य और भी विभिन्न समस्या के लिए छात्राओं को विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना पढ़ रहा है ।
कुलपति कर्मचारियों को ससमय वेतन देने एवं 10 सूत्री मांग को अविलंब कुलपति ने नहीं माना तो आइसा पूर्ण समर्थन देते हुए आंदोलन को और तेज करेगा।
भवदीय
मयंक कुमार
जिला सचिव “आइसा” दरभंगा
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel